देहरादून: उत्तराखंड में मासूम के साथ दरिंदगी की वारदात को अंजाम दिया गया. वारदात में पांच हैवान शामिल हैं, जिन्हें गिरफ्तार किया जा चुका है. वारदात को दिल्ली की निर्भया कांड की तरह बस में अंजाम दिया गया है. देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने पूरी वारदात की जानकारी दी है. जानिए वक्त दर वक्त कब -कब क्या-क्या हुआ?
वारदात के बाद पहला पहलू:देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि 12 और 13 अगस्त के मध्य रात 2 बजे एक किशोरी देहरादन आईएसबीटी के पास मैगी की दुकान पर मैगी का ऑर्डर दे रही थी. किशोरी पटियाला जाने की तैयारी में थी. लेकिन दुकानदार ने सीडब्ल्यूसी (Child Welfare Committee) को सूचना दी. सीडब्ल्यूसी की टीम मौके पर पहुंची और किशोरी से उसका नाम-पता की जानकारी ली. लेकिन किशोरी ने कुछ नहीं बताया. उसके बाद सीडब्ल्यूसी की टीम उसे अपने साथ नारी निकेतन लेकर आ गई. किशोरी की पहले दिन काउंसिल की गई तो वह लगातार अपने बयान बदल रही थी.
काउंसलिंग के दूसरे दिन: नारी निकेतन में काउंसलिंग के दूसरे दिन भी किशोरी ने घर और परिजनों के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बताया. किशोरी खुद को पटियाला पंजाब की बता रही थी. साथ ही माता-पिता के नहीं होने की जानकारी दे रही थी. हालांकि, उसके बावजूद भी किशोरी की काउंसलिंग जारी रही.
काउंसलिंग का तीसरा दिन बड़ा खुलासा: तीसरी काउंसलिंग में किशोरी ने उसने उसके साथ घटी घिनौनी वारदात की आपबीती बताई. किशोरी ने बताया कि, वह मुरादाबाद (यूपी) से दिल्ली गई थी. दिल्ली के कश्मीरी गेट (आईएसबीटी) पर घूमते हुए उसने उत्तराखंड बस (संख्या-UK 07 PA 5299) के ड्राइवर (अनुबंधित) धर्मेंद्र से पंजाब जाने वाली बस के बारे में पूछा. ड्राइवर ने किशोरी को अपने साथ देहरादून चलने और वहां से पांवटा साहिब (हिमाचल प्रदेश) होते हुए पंजाब भेजने की बात कही. देहरादून पहुंचने पर रात करीब 11 बजे बस देहरादून आईएसबीटी पहुंची. बस से सभी यात्रियों के उतरने के बाद बस को वर्कशॉप में ले जाकर ड्राइवर और कंडक्टर ने बस में उसके साथ दुष्कर्म किया.
बारी-बारी दुष्कर्म: किशोरी ने बताया कि ड्राइवर और कंडक्टर द्वारा दुष्कर्म करने की जानकारी आस-पास खड़ी बस के ड्राइवर राजपाल राणा (अनुबंधित ड्राइवर) और रवि कुमार (सरकारी ड्राइवर) को लगी तो उन दोनों ने भी किशोरी के साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद बस कंडक्टर देवेंद्र कैश काउंटर में पैसा जमा कराने गया तो कैशियर राजेश सोनकर को किशोरी के बारे में बताया. जिसके बाद कैशियर ने भी किशोरी के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.
पुलिस ने लिया एक्शन: किशोरी से दुष्कर्म की आपबीती सुनने के बाद शनिवार शाम (17 अगस्त) सीडब्ल्यूसी की टीम किशोरी को आईएसबीटी चौकी लेकर आई और मुकदमा दर्ज कराया. इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की. सबसे पहले आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक किए. जहां वारदात वाले दिन को लेकर अहम जानकारी मिली. फुटेज से जानकारी मिली कि एक व्यक्ति आईएसबीटी में किशोरी के साथ घूमता हुआ दिखाई दिया था. पुलिस को जांच में पता चला कि वह ड्राइवर है और भगवानपुर हरिद्वार का रहना वाला है.