देहरादून: राजधानी देहरादून में ट्रिपल मर्डर केस को पुलिस ने सुलझा दिया है. 48 घंटे में सुलझाए गए इस मामले में पुलिस ने कई पहलुओं को लेकर जांच आगे बढ़ाई और नतीजा ये रहा कि आरोपी अब जेल की सलाखों के पीछे है. हत्याओं के बाद जो हकीकत सामने आई है, उससे ये साफ हो गया है कि हत्या अवैध संबंधों के शक के चलते हुई है. आइए बताते हैं कि कैसे दो दिनों के अंदर मिली तीन लाशों की इस गुत्थी को पुलिस ने आखिर कैसे सुलझाया.
तीन के पास दो बस टिकट क्यों? 25 जून को पुलिस को एक खबर मिली कि देहरादून के शिमला बाईपास रोड के पास के एक नाले से बदबू आ रही है. स्थानीय लोगों ने पहले तो यही सोचा कि हो सकता है कोई जानवर मर गया हो, लेकिन जब दुर्गंध ज्यादा फैलने लगी तो पुलिस को मौके पर बुलाया गया.
पुलिस ने जब बदबू आने का कारण ढूंढना शुरू किया तो पता लगा कि कूड़े में दो बच्चों के शव पड़े हुए हैं. पुलिस के लिए ये मामला चुनौती बन गया था क्योंकि दोनों ही शव छोटे बच्चों के थे. सर्चिंग में पुलिस को पास से ही एक बस का टिकट मिला जो बाद में इस केस का सबसे बड़ा सुराग बना. हालांकि, पहले पुलिस इस टिकट को देखकर उलझ गई थी क्योंकि टिकट में एक बालिग और एक नाबालिग का जिक्र था. जबकि दोनों नाबालिग बच्चों का शव मिला था.
इसके अगले दिन पुलिस ने दोबारा से उसी जगह पर सर्च अभियान शुरू किया. सर्चिंग के दौरान उस इलाके में स्थित फर्नीचर फैक्ट्री के पास एक महिला का शव भी बरामद हो गया. महिला का शव पहले मिले दो शवों से कुछ ही दूरी पर मिला था. इससे प्रथम दृष्टया पुलिस को ये लगा कि हो सकता है तीनों एक दूसरे से संबंधित हों. इसके साथ ही पुलिस को घटनास्थल से एक कूरियर कंपनी का नीले रंग का बैग भी मिला था जिसमें महिला और बच्चों का सामान था.
सीसीटीवी में नजर आई महिला: पुलिस को जो बस का टिकट मिला था उसके नंबर के आधार पर परिवहन विभाग से संपर्क किया गया और यह जानने की कोशिश की गई कि आखिर ये बस कब चली थी और कौन से डिपो की है. पुलिस को जानकारी मिली कि गाड़ी मुरादाबाद डिपो की थी. इसमें एक महिला अपने दो बच्चों के साथ उत्तर प्रदेश के नहटौर से देहरादून के लिए बैठी थी.
बस कंडक्टर से हुई पूछताछ में भी ये साफ हो गया कि इस टिकट पर एक महिला देहरादून उतरी थी. पुलिस ने महिला की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए. कैमरे में दिखा कि महिला अपने दो बच्चों के साथ देहरादून आईएसबीटी में उतरी.
दूसरे कैमरे में नजर आया हेलमेट लगाए हुए आरोपी:इसके साथ ही पुलिस को दूसरे कैमरे में हेलमेट लगाए हुए एक व्यक्ति दिखा जो बाइक पर बैठकर उन तीनों को लेकर जा रहा था. पहला क्लू मिलने के बाद पुलिस ने अपनी जांच को आगे बढ़ाया और ISBT से लेकर शिमला बाईपास पर स्थित फर्नीचर फैक्ट्री तक लगे तमाम कैमरे की रिकॉर्डिंग खंगाल डाली. CCTV की मदद से पुलिस उस जगह तक पहुंच गई जहां पर आरोपी तीनों को लेकर जा रहा था.