देहरादून:उत्तराखंड के सीनियर आईएफएस अधिकारी सुशांत पटनायक पर मुकदमा दर्ज हो गया है. पिछले दिनों सुशांत पटनायक पर युवती से छेड़छाड़ के आरोप लगे थे. इसके बाद ब्यूरोक्रेसी में हड़कंप मच गया था. मामले में जहां एक तरफ देहरादून जिलाधिकारी के स्तर पर इसकी जांच शुरू की गई तो वहीं अब पुलिस ने भी इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
खास बात यह है कि इस मामले में पहले ही शासन ने देहरादून की जिला स्तरीय कमेटी को जांच के लिए पत्र लिख दिया था. उधर युवती ने पुलिस से भी इसकी शिकायत की गई थी. ऐसे में खबर है कि पुलिस ने प्राथमिक जांच करने के बाद प्रकरण पर अब मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले में अब पुलिस भी मुकदमा दर्ज करने के बाद जांच को आगे बढ़ाएगी.
पढ़ें-युवती से छेड़छाड़ मामले में IFS अफसर के खिलाफ नोटिस जारी, इसी हफ्ते रखना होगा पक्ष
ईटीवी भारत से बात करते हुए देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि एक दिन पहले ही पीड़ित युवती ने पुलिस को तहरीर दी थी. युवती की तरफ से पुलिस को कुछ सबूत भी दिए गए थे. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने फौरन मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया हैं.
उत्तराखंड में आईएफएस अधिकारी सुशांत पटनायक ताकतवर अफसर में गिने जाते थे. हाल ही में उन पर विभाग की एक महिला कर्मचारी ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया था. पूरा मामला सामने आने के बाद शासन ने सुशांत पटनायक को पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड से हटा दिया था और उन्हें वन विभाग में प्रमुख वन संरक्षक हाफ के कार्यालय में अटैच किया गया था. इस प्रकरण में एक तरफ पहले ही जिला स्तरीय विशाखा कमेटी CDO देहरादून की अध्यक्षता में जांच कर रही है, तो वहीं अब पुलिस भी प्रकरण पर अपने स्तर से जांच करने वाली है.
पढ़ें-कांग्रेस ने महिला उत्पीड़न के आरोपी IFS रैंक के अफसर पर की कार्रवाई की मांग, सरकार पर मामले को दबाने का आरोप
खबर है कि इस मामले में युवती ने कुछ इलेक्ट्रॉनिक सबूत पुलिस को दिए हैं, जिसके कारण आईएफएस अधिकारी सुशांत पटनायक की मुश्किलें बढ़ गई हैं. पुलिस ने धारा 354 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. धारा 354 छेड़खानी की धारा है, जिसकी शिकायत हुई थी.
वहीं, इस बारे में जब आईएफएस अधिकारी सुशांत पटनायक से ईटीवी भारत ने बात की तो उन्होंने कहा कि उन्हें मुकदमा दर्ज होने की कोई जानकारी नहीं है. यदि कुछ ऐसा हुआ है तो वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.