कानपुर : देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को कानपुर पहुंचे. रक्षामंत्री ने श्याम नगर स्थित अपने आध्यात्मिक गुरू हरिहर दास महाराज से उनके आवास पर मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने आध्यात्मिक गुरू के आवास के बाहर कार्यकर्ताओं का हाथ हिलाकर अभिवादन किया. इसके बाद रक्षामंत्री श्याम नगर से सीधे अर्मापुर स्थित फील्ड गन फैक्ट्री पहुंचकर लिया जायजा.
शहर में शनिवार को पहुंचे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि जम्मू कश्मीर में जो आतंकवादी घटनाएं सामने आ रही हैं वहां पर मोदी सरकार की ओर से ऐसी परिस्थितियां बनाई जाएंगी जिससे आतंकवाद पूरी तरह खत्म हो जाएगा और जम्मू कश्मीर का विकास होगा. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारी सेना पूरी तरीके से सजग है. सेना की क्षमता और सैनिकों की काबिलियत पर हम कोई सवाल ना तो खड़ा कर सकते हैं ना ही कुछ सुन सकते हैं.
उन्होंने कहा कि आपने देखा होगा, इधर जो घटनाएं हुई हैं उसमें भी लगातार आतंकवादी मारे जा रहे हैं और हमारा पूरा प्रयास है कि हम जम्मू कश्मीर को पूरी तरीके से आतंकवाद से मुक्त कर दें. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने आतंकवाद के मुद्दे को लेकर पिछली सरकारों पर तंज भी कसा. उन्होंने कहा कि कुछ साल पहले की बात करें तो जम्मू कश्मीर में आतंकवाद की स्थिति बहुत ही भयावह थी. बहुत अधिक घटनाएं सामने होती थीं और कई निर्दोष लोगों की जान तक चली जाती थी, लेकिन अब पिछले कुछ वर्षों में लगातार आतंकवाद की घटनाओं पर भी अंकुश लगा है. हाल फिलहाल में जो घटनाएं हुई हैं उसमें हमारी सेना ने पूरी ताकत और मजबूती से जवाब भी दिया है.
पड़ोसी देशों से भारत के रिश्ते हो रहे बेहतर, चीन में पेट्रोलिंग भी शुरू : कानपुर के श्याम नगर स्थित अपने आध्यात्मिक गुरु के आवास के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पड़ोसी देशों से भारत के रिश्ते लगातार बेहतर हो रहे हैं. अगर चीन से रिश्तों की बात करें तो पिछले एक से डेढ़ साल के अंदर ही सेना के स्तर पर व कूटनीतिक स्तर पर भी रिश्तों को बेहतर करने के लिए सारे समाधान निकल गए हैं. उन्होंने चीन से जुड़े दो अलग-अलग शहरों के नाम लिए और कहा कि हमने वहां पर पेट्रोलिंग भी नियमानुसार अनुसार जिस रूप में शुरू हो सकती है उसे शुरू करा दिया गया है. इसके अलावा हमारे रिश्ते लगातार ठोस और मजबूत हो रहे हैं.
शनिवार को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने फील्ड गन फैक्ट्री पहुंचकर आयुध निर्माण इकाइयों के अफसरों से सीधा संवाद किया. उन्होंने धनुष तोप, नेवल गन (76×62 एमएम), आईएफजी गन, 155×52 कैलिबर बैरल समेत कई अन्य उत्पादों को देखा तो अफसरों व कर्मियों की कार्यशाली को भी जमकर सराहा. जैसे ही अफसरों ने उन्हें बताया कि एक समय जो नेवल गन है उसे इटली से खरीदा जाता था, लेकिन अब उसका फील्ड गन फैक्ट्री में ही स्वदेशीकरण कर दिया गया है. साथ ही इसे लॉन्च करने की भी सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. अफसरों ने बताया कि आईएफजी गन पहले यह आर्मी के पास रहती थी तो इसे बाहरी ओवरआलिंग के लिए दिया जाता था, लेकिन अब फील्ड गन फैक्ट्री में ही इसकी ओवरऑलिंग की जाती है.