रांची:रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सीएए को लेकर मुस्लिम समाज में फैली भ्रांतियों को खारिज करते हुए कहा है कि इससे मुस्लिम समाज को कोई खतरा नहीं है. उन्होंने मुस्लिम समाज को आश्वस्त करते हुए कहा कि हमलोग जाति, पंथ और मजहब की राजनीति करनेवाले लोग नहीं हैं. क्योंकि हमारा इंसाफ और इंसानियत ही राजनीति का आधार है. उन्होंने कहा कि एक प्रक्रिया के तहत इसका नोटिफिकेशन जारी किया गया है. नागरिकता कानून से किसी की नागरिकता नहीं जाएगी, बल्कि अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान में धार्मिक उत्पीड़न के बाद भारत आए लोगों अथवा भारत में जो लोग शरण लेना चाहते हैं उन्हें नागरिकता देने की बात कही गई है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में मुस्लिम का धार्मिक उत्पीड़न नहीं होगा यह सच्चाई को भी हमें समझना होगा. वैसे भी यदि कोई मुसलमान हो या किसी भी देश का नागरिक हो और वह भारत का नागरिकता लेना चाहता है तो इसका एक प्रोसेस है. दिसंबर 2014 तक इन तीनों देश के वैसे नागरिक जो धार्मिक उत्पीड़न की वजह से भारत में शरण लिए हैं उन्हें नागरिकता दी जाएगी.
झारखंड की सभी 14 लोकसभा सीट पर जीत का किया दावा
लोकसभा चुनाव की घोषणा से ठीक पहले पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच ऊर्जा भरने एक दिवसीय दौरे पर आए राजनाथ सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि चतरा और रांची के कार्यक्रम के बाद हम यह आश्वस्त हो गए हैं कि झारखंड की सभी 14 लोकसभा सीट पर बीजेपी या एनडीए की जीत होगी. झारखंड की जनता ने मन बना लिया है कि वर्तमान राज्य सरकार की अराजकता और भ्रष्टाचार से त्रस्त होकर बीजेपी के पक्ष में मतदान करेंगे.
पीएम मोदी ने झारखंड को दी करोड़ों की योजनाओं की सौगात
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने ताकत लगाकर झारखंड का कुछ विकास नहीं किया होता तो यहां हालात कैसी होती. यह बात मैं तथ्यों के आधार पर कह रहा हूं. हाल ही में 37 हजार करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास पीएम मोदी के द्वारा किया गया था. उससे पहले भी पीएम मोदी झारखंड आए थे तो हजारों करोड़ों की योजना का लोकार्पण और शिलान्यास किया था, लेकिन यहां भी इस प्रदेश में हमारी सरकार बन जाए तो डबल इंजन की सरकार झारखंड की गरीबी को पूरी तरह से समाप्त कर देगी. इसके बाद झारखंड भी वैसे राज्य में शामिल हो जाएगा जिस तरह से हिंदुस्तान के कई राज्य आर्थिक दृष्टि से संपन्न माने जाते हैं.
इलेक्टोरल बॉन्ड पर विपक्ष जनता की आंख में धूल झोंक रही हैः राजनाथ सिंह