उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

UPSC की परीक्षा में फेल होने से था परेशान, दिल्ली से ऋषिकेश आया, गंगा में मिला एमपी के युवक का शव - youth drowned in Rishikesh

ऋषिकेश के पास मुनि की रेती थाना क्षेत्र में गंगा में डूबे युवक का शव पुलिस ने बरामद कर लिया है. प्रथम दृष्यता मामला आत्महत्या का लग रहा है. हालांकि पुलिस अभी मामले की जांच करने की बात कह रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 26, 2024, 9:54 AM IST

ऋषिकेश:टिहरी जिले के मुनि की रेती थाना क्षेत्र में शिवानंद घाट के पास गंगा में डूबे युवक का शव पुलिस ने योग निकेतन घाट के पास बरामद कर लिया है. युवक बीते दिन ही दिल्ली से ऋषिकेश घूमने आया था, तभी उसने ये खौफनाक कदम उठाया. बताया जा रहा है कि युवक ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा दी थी, जिसका परिणाम हाल ही में आया है. UPSC की परीक्षा में पास नहीं होने के कारण युवक ने शायद आत्मघाती कदम उठा लिया.

मुनि की रेती थाना पुलिस के मुताबिक बीते रोज शिवानंद घाट पर युवक के गंगा में डूबने की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर पुलिस ने गंगा में सर्च ऑपरेशन चलाया. पुलिस को युवक का शव योग निकेतन घाट पर गंगा में मिला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए ऋषिकेश हॉस्पिटल भेज दिया.

पुलिस ने बताया कि शिवानंद घाट पर दिल्ली नंबर की पुलिस को बाइक मिली थी, जिस पर बैग रखा हुआ था. बैग में मिले दस्तावेजों के आधार पर मृतक की शिनाख्त अरुण चंदोरिया निवासी डबरा ग्वालियर मध्य प्रदेश के रूप में हुई. दस्तावेजों में मिले फोन नंबर के आधार पुलिस ने अरुण की बहन अंजलि से संपर्क किया.

अंजलि के मुताबिक अरुण दिल्ली में रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रहा था. एग्जाम में पास नहीं होने से परेशान होकर वह ऋषिकेश घूमने की बात कह कर निकला था. इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है. प्रथम दृष्यता मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है. इस मामले में अधिक जानकारी जुटाई जा रही है.

पढे़ं--

ABOUT THE AUTHOR

...view details