छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

भिलाई में BMW कार से लाश मिलने पर सनसनी, गरियाबंद में दो बच्चों की डूबने से मौत - Dead body found in BMW car

भिलाई के छावनी में एक कार से तीन से चार दिन पुरानी लाश मिलने से हड़कंप मच गया है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच तेज कर दी है. यह लाश नसीम बेग नाम के शख्स की बताई जा रही है. दूसरी खबर गरियाबंद की है यहां तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई.

DEAD BODY FOUND IN BMW CAR
भिलाई में BMW कार से लाश मिलने पर सनसनी

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 27, 2024, 11:16 PM IST

Updated : Mar 27, 2024, 11:38 PM IST

भिलाई में BMW कार से लाश मिलने पर सनसनी

भिलाई: भिलाई के छावनी इलाके से एक BMW कार से लाश मिली है. यह डेड बॉडी एक युवक की बताई जा रही है. लाश तीन दिन पुरानी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है. पूरे केस की जांच में पुलिस जुट गई है. बताया जा रहा है कि कार एक सेकेंड हैंड वाहन के दुकान के बाहर खड़ी थी.

कार से सड़ी गली अवस्था में मिली लाश: लाश कार से सड़ी गली अवस्था में मिली है. बताया जा रहा है कि यह कार महीने भर से भिलाई छावनी इलाके में खड़ी है. बुधवार को इस कार से बहुत ज्यादा बदबू आ रही थी. तब भिलाई के कुछ लोगों ने सेकेंड हैंड वाहनों के मालिक जिसकी यह दुकान है उस विक्रेता को खबर की. उसके बाद जब कार को खोला गया तो इसमें से सड़ी गली लाश मिली. जिसे देख वहां खड़े लोगों के होश उड़ गए. उसके बाद भिलाई छावनी पुलिस को इसकी सूचना दी गई. मौके पर पुलिस ने पहुंचकर जांच तेज कर दी है.

नसीम बेग के रूप में हुई युवक की पहचान: लाश की पहचान कर ली गई है. यह डेड बॉडी 45 साल के नसीम बेग की बताई जा रही है. इसके साथ ही पुलिस आस पास के सीसीटीवी कैमरे को खंगाल कर यह पता करने की कोशिश कर रही है कि नसीम कार के अंदर कैसे गया.?

नसीम बेग को थी शराब की लत: नसीम बेग के बड़े भाई अब्दुल बेग ने बताया कि नसीम को शराब की लत थी. उसके माता पिता गांव में रहते हैं. बहनों की शादी के बाद नसीम और अब्दुल बेग भिलाई के लाइन कैंप इलाके में रहते थे. अब्दुल बेग ने बताया कि नसीम बेग वर्धमान मोटर और बसंत टॉकीज के आस पास घूमा करता था. वह अक्सर शराब पीता था और घर नहीं आता था.

"जीई रोड पर एक सेकेंड हैंड कार शोरूम के बाजू में पुरानी कार खरीदी-बिक्री का यार्ड बना हुआ है. उसमें खड़ी कार की पीछे की सीट पर लाश मिली है. बॉडी तीन से चार दिन पुरानी होने की वजह से बुधवार शाम उसमें से दुर्गंध आने लगी. इस पर आसपास के लोगों ने अंदर झांककर देखा तो कार में डेड बॉडी पड़ी हुई थी. मौके पर पहुंची पुलिस को कार के पास से शराब की बोतल मिली है": सुखनंदन राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक

मैकेनिक के गैरेज में खड़ी थी कार: यह कार जिससे लाश मिली है. वह एक गैरेज में खड़ी थी. यह गैरेज एक ऑटो डीलर का है जो सेकेंड हैंड कार की बिक्री का काम करता है. जिसकी वजह से गैरेज के बाहर हमेशा दर्जनों गाड़ियां रहती है. पुलिस ऑटो डीलर के दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने का काम कर रही है. बताया जा रहा कि यह कार यहां डेढ़ महीने से खड़ी है.

गरियाबंद में दो बच्चे तालाब में डूबे: छत्तीसगढ़ में दूसरी अन्य घटना में दो बच्चे बुधवार को तालाब में डूब गए और मौत के गाल मे समा गए. यह घटना धवलपुर में हुई. धवलपुर गांव के रहने वाले तुषार यादव (8 साल) और खिलेंद्र यादव (13 साल) अपने अन्य तीन दोस्तों के साथ तालाब में नहाने के लिए गए.जिसके बाद तुषार और खिलेंद्र की डूबने से मौत हो गई. बाद में दोनों लड़कों के शव को पुलिस ने बरामद कर लिया. पुलिस ने मौत पर केस दर्ज कर लिया है.

दुर्ग के निजी स्टील प्लांट में हॉट मेटल ने ली मजदूर की जान, हिला देने वाली है हादसे की कहानी

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में मधुमक्खी ने ली महिला की जान, ऐसे हुई मौत

होली के त्योहार पर दो परिवारों में छाया मातम, एक बच्ची समेत पांच लोगों की डूबकर मौत

Last Updated : Mar 27, 2024, 11:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details