उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

शारदीय नवरात्रि पर हरिद्वार में मां मनसा देवी के दर्शन - MAA MANSA DEVI DARSHAN IN NAVRATRI

आज शारदीय नवरात्रि के दूसरे दिन देवी के 'ब्रह्मचारिणी' स्वरूप की पूजा हो रही है. आप कीजिए मां मनसा देवी के दर्शन.

Darshan of Maa Mansa Devi
शारदीय नवरात्रि 2024 (Photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 4, 2024, 9:23 AM IST

हरिद्वार:आजकलशक्ति की आराधना के दिन यानी शारदीय नवरात्र चल रहे हैं. नवरात्रों में 9 दिनों तक मां भगवती की आराधना की जाती है. धर्मनगरी हरिद्वार में यूं तो माता के कई मंदिर हैं, लेकिन यहां शिवालिक पर्वत पर स्थित मनसा देवी मंदिर से लाखों भक्तों की आस्था जुड़ी हुई है. नवरात्र के दिनों में यहां भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है.

नवरात्रि पर कीजिए मां मनसा देवी के दर्शन:पौराणिक मान्यताओं के अनुसार प्राचीन काल में महिषासुर नामक राक्षस देवताओं और मनुष्यों पर अत्याचार कर रहा था. जब महिषासुर के अत्याचार से सभी देवता त्रस्त हो गए, तब देवताओं ने ब्रह्मा, विष्णु और महेश से महिषासुर के अत्याचारों से मुक्ति दिलाने की गुहार लगाई.

शारदीय नवरात्रि 2024 (ETV Bharat)

त्रिदेव के तेज से मां मनसा देवी का अवतरण हुआ और मां मनसा देवी ने राक्षस महिषासुर का संहार कर पृथ्वी लोक को उसके अत्याचारों से मुक्ति दिलाई. ऋषि मुनियों और देवताओं की मनसा पूरी होने पर यह अवतार महिषासुर मर्दिनी भी कहलाया.

मां मनसा देवी हैं महिषासुर मर्दिनी (Photo- ETV Bharat)

हरिद्वार में पहाड़ी पर है मां मनसा देवी का मंदिर:मनसा देवी मंदिर पर यूं तो साल भर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है, लेकिन नवरात्रि में नजारा अलग ही होता है. धर्मनगरी हरिद्वार पहुंचने वाले बहुत से श्रद्धालु मनसा देवी मंदिर में भी दर्शन के लिए जाते हैं. नवरात्र के दिनों में मंदिर माता के जयकारों से गूंज उठता है. मंदिर में दूर-दूर से आए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ जाती है.

मंदिर में मन्नत का धागा बांधते हैं श्रद्धालु (Photo- ETV Bharat)

मंदिर में श्रद्धालु मन्नत का धागा बांधते हैं और मन्नत पूरी होने के बाद धागा खोलने आते हैं. श्रद्धालुओं का अनुभव है कि यहां आने से उनकी सभी मनोकामनाएं जरूर पूरी होती हैं.

हरिद्वार में है मां मनसा देवी का मंदिर (Photo- ETV Bharat)

नवरात्रि में मन्नत लेकर पहुंचते हैं श्रद्धालु:हरिद्वार हिंदुओं की आस्था का केंद्र है. हरिद्वार में साल भर गंगा स्नान के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. वहीं नवरात्रि के पावन दिनों में हरिद्वार के मनसा देवी और चंडी देवी मंदिर भी माता के जयकारों से गुंजायमान हैं.
ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details