दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ओडिशा और बंगाल के तटों की ओर तेजी बढ़ रहा चक्रवाती तूफान 'दाना', पीएम व गृह मंत्री ने सीएम माझी से की बात - CYCLONE DANA UPDATES

Cyclone Dana
चक्रवाती तूफान दाना (ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 24, 2024, 9:02 AM IST

Updated : Oct 24, 2024, 10:27 AM IST

भुवनेश्वर: चक्रवाती तूफान 'दाना' आज रात या शुक्रवार सुबह ओडिशा के पुरी तट और बंगाल के सागरद्वीप से टकराएगा. इस दौरान इसकी रफ्तार 100 से 120 किलोमीटर प्रतिघंटा हो सकती है. इस खतरे से निपटने के लिए राज्यों में बड़े पैमाने पर तैयारी की गई है. वहीं, तूफान 'दाना' का असर कई राज्यों में अभी से सामने आने लगा है. कुछ इलाकों में बारिश हो रही है. वहीं तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. यह चक्रवात राज्य के तटीय क्षेत्र की ओर बढ़ रहा है और इससे राज्य की लगभग आधी आबादी के प्रभावित होने का खतरा है.

LIVE FEED

10:51 PM, 24 Oct 2024 (IST)

ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने चक्रवात को लेकर जानकारी ली

ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने चक्रवात 'दाना' के संभावित आगमन से पहले स्थिति को लेकर बैठक कर अधिकारियों से जानकारी ली.

10:39 PM, 24 Oct 2024 (IST)

हावड़ा के कंट्रोल रूम पहुंची सीएम ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार रात चक्रवात 'दाना' के संभावित आगमन से पहले स्थिति की निगरानी के लिए हावड़ा में राज्य सरकार के नियंत्रण कक्ष का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से जानकारी ली.

10:36 PM, 24 Oct 2024 (IST)

पारादीप से 70 किलोमीटर दूर पहुंचा चक्रवात 'दाना'

आईएमडी के मुताबिक उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना भीषण चक्रवाती तूफान "दाना" पिछले 6 घंटों के दौरान 15 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ा और 24 अक्टूबर को रात 8.30 बजे भारतीय समयानुसार इसी क्षेत्र में, अक्षांश 20.10° उत्तर और दक्षिण-पूर्व के पास केन्द्रित रहा. देशांतर 87.30° पूर्व, पारादीप (ओडिशा) से लगभग 70 किमी पूर्व-दक्षिण पूर्व, धामरा (ओडिशा) से 90 किमी दक्षिण-दक्षिण पूर्व और सागर द्वीप (पश्चिम बंगाल) से 190 किमी दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में केंद्रित था.

9:43 PM, 24 Oct 2024 (IST)

पीएम मोदी व गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम माझी से फोन कर ली जानकारी

चक्रवाती तूफान दाना को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी से फोन पर बात की. इस दौरान सीएम माझी ने इससे निपटने के लिए उठाए गए कदमों पर जानकारी दी. साथ ही पीएम मोदी ने हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. बता दें बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिम में बना भीषण चक्रवाती तूफान "दाना" पिछले 6 घंटों के दौरान 13 किमी प्रति घंटे की गति से उत्तर-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ गया. 24 अक्टूबर को शाम 5.30 बजे पारादीप (ओडिशा) से लगभग 100 किमी पूर्व-दक्षिणपूर्व, धामरा (ओडिशा) से 130 किमी दक्षिण-दक्षिणपूर्व और सागर द्वीप (पश्चिम बंगाल) से 210 किमी दक्षिण-दक्षिणपश्चिम में केंद्रित था. संभावना है कि यह उत्तर-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ेगा और 24 अक्टूबर की मध्य रात्रि से 25 अक्टूबर की सुबह तक पुरी और सागर द्वीप के बीच उत्तरी ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटों को पार करेगा, जो भीतरकनिका और धामरा (ओडिशा) के करीब होगा. इस दौरान हवा की गति 100-110 किमी प्रति घंटा से 120 किमी प्रति घंटा तक होगी.

पीएम मोदी व गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम माझी से फोन कर ली जानकारी (null)

8:04 PM, 24 Oct 2024 (IST)

ओडिशा के आपदा मंत्री ने लोगों से की अपील, कहा- राहत केंद्रों में चले जाएं

ओडिशा के आपदा मंत्री सुरेश पुजारी ने लोगों से अपील की कि वे राहत केंद्रों में चले जाएं. उन्होंने कहा कि जीवन अनमोल है और हम हर व्यक्ति के जीवन के बारे में चिंतित हैं. केंद्रों में लोगों को सभी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी. इसलिए कृपया घर पर न रहें, घर सुरक्षित नहीं है.

6:57 PM, 24 Oct 2024 (IST)

बालासोर, कटक समेत कई जिलों में रेड अलर्ट जारी : मोहंती

चक्रवात 'दाना' के बारे में आईएमडी की निदेशक मनोरमा मोहंती ने कहा कि यह उत्तर-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है और आज मध्यरात्रि और 25 अक्टूबर की सुबह के दौरान एक गंभीर चक्रवाती तूफान के रूप में पुरी और सागर द्वीप के बीच उत्तर ओडिशा और पश्चिम बंगाल तट को भितरकनिका के बहुत करीब से पार करेगा. उन्होंने कहा कि इसकी वजह से हवा की गति 100-110 किमी प्रति घंटे से लेकर 120 किमी प्रति घंटे तक होगी. इसको देखते हुए मयूरभंज, बालासोर, भद्रक, केंद्रपाड़ा, जगतसिंहपुर, कटक और जाजपुर जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है.

4:15 PM, 24 Oct 2024 (IST)

चक्रवात के मद्देनजर रातभर सचिवालय में रहेंगी ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि मैं चक्रवात 'दाना' के आने तक आज रात नबन्ना (सचिवालय) में ही रहूंगी.

3:13 PM, 24 Oct 2024 (IST)

अब तक 3 लाख से ज़्यादा लोगों को निकाला जा चुका है : माझी

चक्रवात 'दाना' के आने से पहले ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने कहा कि हमारा लक्ष्य शून्य जनहानि है. 100 प्रतिशत निकासी सुनिश्चित करने के लिए काम चल रहा है. अब तक 3 लाख से ज़्यादा लोगों को निकाला जा चुका है. 2,300 से ज़्यादा गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है. उन्होंने कहा कि 7000 से ज़्यादा चक्रवात आश्रय स्थल तैयार हैं. पर्याप्त चिकित्सा और पशु चिकित्सा दल भी तैनात किए गए हैं. लोगों को सुरक्षा का एहसास दिलाने के लिए पुलिस तैनात की गई है. बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए जिला अस्पतालों में डीजी सेट, जेनसेट और इनवर्टर तैनात किए गए हैं. प्रभावित जिलों में एनडीआरएफ और ओडीआरएएफ की टीमें तैनात की गई हैं. ऑपरेशन की निगरानी के लिए 10 जिलों में प्रत्येक मंत्री को तैनात किया गया है. चक्रवात के धामरा पोर्ट और भितरकनिका के पास आने की उम्मीद है.

2:45 PM, 24 Oct 2024 (IST)

सीएम मोहन माझी ने चक्रवात दाना की तैयारियों की समीक्षा की

मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने गुरुवार को चक्रवात दाना की तैयारियों की समीक्षा की. मुख्यमंत्री ने प्रभावित जिलों के अधिकारियों से चर्चा की. मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सभी परिस्थितियों का सामना करने के लिए तैयार हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि चक्रवात दाना के ओडिशा में दस्तक देने में अभी कुछ समय है. संभावित रूप से प्रभावित जिलों में गए वरिष्ठ अधिकारियों और जिलाधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये बातचीत की गई है. उनसे प्राप्त रिपोर्ट संतोषजनक है. अनुमान है कि 11 जिले प्रभावित होंगे। प्रभावित जिले के 38 ब्लॉकों की 1653 पंचायतों और 9 गांवों के 3 लाख 62 हजार लोगों को निकाला गया है.

10:16 AM, 24 Oct 2024 (IST)

प.बंगाल: राज्यपाल नियंत्रण कक्ष से चक्रवात दाना पर रखेंगे नजर

कोलकाता में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने गुरुवार को चक्रवात दाना के मद्देनजर लोगों के साथ एकजुटता व्यक्त की. साथ ही कहा कि बंगाल के लोगों ने कई तूफानों का सामना किया है. वे आत्मविश्वास और धैर्य के साथ दाना का सामना करेंगे. राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने एक वीडियो बयान में कहा कि हम अब संकट के क्षण में हैं. चक्रवात दाना निकट आ रहा है, लेकिन बंगाल में हमने कई तूफानों का सामना किया है. हम आत्मविश्वास और धैर्य के साथ दाना का भी सामना करेंगे. एक्स पर एक पोस्ट में राजभवन की ओर से कहा गया कि राज्यपाल बोस राजभवन के नियंत्रण कक्ष से चक्रवात दाना की गतिविधियों की निगरानी करेंगे.

9:54 AM, 24 Oct 2024 (IST)

ओडिशा: चक्रवात दाना के आने से पहले लोगों को आश्रय में पहुंचाने का काम जारी

ओडिशा में चक्रवात दाना के आने से पहले लोगों को चक्रवात आश्रय में पहुंचाने का काम जारी है. ओडिशा में तूफान के खतरे के मद्देनजर 6000 से अधिक चक्रवात आश्रय स्थल बनाए गए हैं. सरकार ने 14 जिलों के 10 लाख लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाने का लक्ष्य रखा है. अधिकारियों का कहना है कि 3 लाख लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया जा चुका है.

9:37 AM, 24 Oct 2024 (IST)

ओडिशा: चक्रवाती तूफान दाना के दस्तक देने से पहले समुद्र में ऊंची लहरें

चक्रवात दाना के आने से पहले ओडिशा के केंद्रपाड़ा तट पर समुद्र में ऊंची लहरें देखी गई. भद्रक के धामरा में तेज हवा चली और बूंदाबांदी हुई. चक्रवाती तूफान दाना के 24-25 अक्टूबर के बीच ओडिशा-पश्चिम बंगाल तट पर पहुंचने की संभावना है. तूफान को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारी की गई है.

9:29 AM, 24 Oct 2024 (IST)

पश्चिम बंगाल: चक्रवाती तूफान के आने से पहले दीघा में बारिश

चक्रवात के आने से पहले पश्चिम बंगाल के दीघा में हल्की बारिश हुई. आईएमडी के अनुसार तूफान के उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की संभावना है. ये शुक्रवार की सुबह ओडिशा के भितरकनिका राष्ट्रीय उद्यान और धामरा बंदरगाह के बीच 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी.

9:20 AM, 24 Oct 2024 (IST)

ओडिशा: चक्रवात दाना के पहुंचने से भारी बारिश और चली तेज हवा

चक्रवाती तूफान दाना ओडिशा और बंगाल के समुद्री तटों से आज टकराने की संभावना है. हालांकि, इसका प्रभाव पहले से ही देखा जा रहा है. कुछ जगहों पर भारी बारिश शुरू हो गई है. साथ ही तेज हवा भी चल रही है. कहा जा रहा है तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. चक्रवात दाना के पहुंचने से पहले केन्द्रापड़ा जिले के भीतरकनिका में भारी बारिश और तेज हवा चल रही है.

9:02 AM, 24 Oct 2024 (IST)

ओडिशा: भुवनेश्वर हवाई अड्डा पर प्रभावित होगी उड़ानें

ओडिशा के भुवनेश्वर हवाई अड्डा से आने जाने वाली उड़ानें तूफान के कारण प्रभावित होंगी. ओडिशा के भुवनेश्वर हवाई अड्डा निदेशक प्रसन्ना प्रधान ने कहा, 'मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार चक्रवात 'दाना' ओडिशा और पश्चिम बंगाल तट की ओर बढ़ रहा है. इसके चलते तेज हवा और भारी बारिश के आसार हैं. इससे भुवनेश्वर भी प्रभावित होगा. इसे देखते हुए 24 से 25 अक्टूबर सुबह 9 बजे तक 17 घंटे के लिए विमान सेवा प्रभावित होगी. इस दौरान लगभग 45 उड़ानें रद्द या विलंबित होंगी.'

Last Updated : Oct 24, 2024, 10:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details