नई दिल्ली:अनिल अग्रवाल की कंपनी वेदांता लिमिटेड पर भारी पेनाल्टी लगी है. कंपनी पर 92 करोड़ रुपये का जुर्माना और 10 करोड़ रुपये की एक्स्ट्रा पेनल्टी लगाई गई है. साथ ही कंपनी को कस्टम ड्यूटी और उस पर लगने वाला ब्याज का भुगतान भी करना होगा.
अनिल अग्रवाल की कंपनी ने बुधवार को शेयर बाजार को इसकी जानकारी दी. वेदांता ने कि कस्टम अथॉरिटी ने कंपनी पर 92.04 करोड़ रुपये का जुर्माना और 10 करोड़ रुपये की पेनल्टी लगाई है. वेदांता लिमिटेड ने रेगूलेटरी फाइलिंग में बताया कि यह आदेश मंगलवार 8 अक्टूबर को प्राप्त हुआ था. आदेश में पेनल्टी और सीमा शुल्क और लागू ब्याज की मांग भी की गई है.
कंपनी पर नहीं पड़ेगा प्रभाव
कंपनी ने आगे कहा कि उसे उम्मीद नहीं है कि उक्त आदेश का कंपनी पर कोई वित्तीय प्रभाव पड़ेगा और मामले में आगे की कार्रवाई का फैसला उचित समय पर किया जाएगा. कंपनी का मानना है कि यह मामला गुण-दोष और कानूनी दृष्टि से मजबूत है, विशेष रूप से हाल ही में आए न्यायिक निर्णयों के कारण.