कोटा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG 2024) का आयोजन मई माह में कर रहा है. इसके ऑनलाइन आवेदन की आज मंगलवार को अंतिम तिथि है. इसके लिए स्टूडेंट्स देर रात 11:50 तक ऑनलाइन आवेदन और फीस डिपॉजिट कर सकेंगे, लेकिन कई ऐसे विद्यार्थी भी है, जो ऑनलाइन आवेदन अभी तक नहीं कर पाए है.
कोटा एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा का कहना है कि कई विद्यार्थी तकनीकी कारण, सर्वर और वेबसाइट डाउन होने के चलते ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाए हैं. कुछ विद्यार्थियों का कहना है कि ऑनलाइन आवेदन में आधार नंबर मांगा गया है, लेकिन कई अभ्यर्थियों के आधार व मोबाइल नंबर की सीडिंग नहीं है. इसके चलते उन्हें ऑनलाइन आवेदन में समस्या आ रही है.
विद्यार्थियों का कहना है कि सीयूईटी यूजी में अभी भी डेढ़ महीने का समय है. यह एक्जाम 15 से 31 मई के बीच में परीक्षा आयोजित की जानी है, ऐसे में उन्हें ऑनलाइन आवेदन में समय और दिया जाए. क्योंकि अगर समय नहीं बढ़ाया गया है तो वह ऑनलाइन आवेदन से चूक जाएंगे. इधर, सीयूईटी यूजी 2024 ने 28 और 29 मार्च को विद्यार्थियों के ऑनलाइन आवेदन में हुए सुधार के मौके के लिए करेक्शन विंडो ओपन करने की घोषणा की है. हालांकि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ऑनलाइन आवेदन को बढ़ा सकती है.