रायपुर: लोकसभा चुनाव खत्म हो चुका है अब रिजल्ट की बारी है. उससे पहले छत्तीसगढ़ के लोगों को महंगाई का जबरदस्त करंट लगा है. बिजली विभाग ने लोगों को झटका देते हुए घरेलू उपयोग के लिए बिजली की दरों में इजाफा किया है. इसके साथ ही खेती के लिए भी बिजली के रेट में बढ़ोत्तरी की गई है. एक तरफ जनता महंगाई से त्राहि माम कर रही थी तो दूसरी तरफ बिजली के बढ़े हुए दर से उनका बजट और बिगड़ेगा.
घरेलू बिजली के रेट को समझिए, कितना हुआ इजाफा: विद्युत विभाग ने सभी श्रेणी में 8.35 फीसदी की बढ़ोत्तरी की है. छत्तीसगढ़ में बिजली की दरों की बात करें तो पहले 100 यूनिट तक बिजली का रेट तीन रूपए सत्तर पैसे प्रति यूनिट था. इसमें 20 पैसे की बढ़ोत्तरी की गई है. अब सौ यूनिट तक की बिजली की कीमत 3.90 रूपए प्रति यूनिट हो गई है. इसके साथ ही सौ यूनिट से ज्यादा, और 200 यूनिट तक बिजली की दरें जो पहले 3.90 रुपये प्रति यूनिट थी. उसे 4.10 रुपये प्रति यूनिट कर दिया गया है. विद्युत नियामक आयोग ने 201 से 400 यूनिट तक की बिजली के रेट में 20 पैसे का इजाफा किया है. यह रेट पहले 5.30 पैसे प्रति यूनिट था जो अब बढ़ाकर 5.50 पैसे प्रति यूनिट कर दिया गया है. जबकि 401 यूनिट से 600 यूनिट की दर में 20 पैसे प्रति यूनिट का इजाफा करते हुए इसे 6.30 पैसे प्रति यूनिट से 6.50 पैसे प्रति यूनिट किया गया है. 601 यूनिट या उससे अधिक बिजली की खपत पर भी बढ़ोत्तरी हुई है. यह 7.90 रुपये प्रति यूनिट से बढ़कर 8.10 रुपये प्रति यूनिट हो गया है.
कृषि उपयोग में भी बिजली का दर बढ़ा: छत्तीसगढ़ विद्युत नियामक आयोग ने गैर घरेलू उपभोक्ताओं के बिजली के रेट में भी इजाफा किया है. कृषि पंपों के लिए विद्युत की दरों में 25 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि की गई है. पहले बिजली की दरों की बात करें तो कृषि उपभोक्ताओं के लिए सौ रूपए प्रति एचपी बिजली की दर थी. एग्रीकल्चर कंज्यूमर के लिए प्रति यूनिट बिजली 5.05 रूपए यूनिट से बढ़ाकर 5.30 रूपए किया गया है. कृषि से जुड़ी अन्य मांगों की बात करें तो पहले 15 किलोवॉट से 112.5 किलोवॉट तक 200 रुपये प्रति किलोवॉट बिजली की दर 5.65 पैसे प्रति यूनिट तक थी. उसे बढ़ाकर 6.25 रुपये प्रति यूनिट कर दिया गया है.
"छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन वितरण कंपनी ने राज्य भर में वित्तीय वर्ष 2024 25 के बिजली के दरों का निर्धारण कर दिया है. इसके तहत घरेलू एवं गैर घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 20 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि की गई है. जबकि कृषि पंपों के लिए विद्युत की दरों में 20 पैसे की बढ़ोतरी की गई है.": हेमंत वर्मा, अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत नियामक आयोग