राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / bharat

CSAB Counselling 2024 : NIT-IIIT में 13466 सीट्स खाली, 3 अगस्त तक कर सकते हैं चॉइस फिलिंग - Counselling For NIT and IIIT - COUNSELLING FOR NIT AND IIIT

CSAB Counselling Choice Filling, CSAB की दो राउंड स्पेशल काउंसलिंग बुधवार से शुरू हो गई है. इस काउंसलिंग के लिए सीट मैट्रिक्स भी जारी की गई है, जिसके अनुसार 13466 सीट एनआईटी और ट्रिपल आईटी सहित अन्य इंजीनियरिंग संस्थानों में खाली हैं. इसके लिए 3 अगस्त तक चॉइस फिलिंग कर सकते हैं.

CSAB Counselling 2024
CSAB Counselling 2024 (ETV Bharat File Photo)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 31, 2024, 3:32 PM IST

कोटा :जॉइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA Counselling) के बाद अब नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT) और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IIIT) सहित 98 इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट की खाली रही सीटों के लिए सेंट्रल सीट एलोकेशन बोर्ड (CSAB) दो राउंड स्पेशल काउंसलिंग बुधवार से शुरू हो गई है. इस CSAB काउंसलिंग के लिए आज सीट मैट्रिक्स भी जारी की गई है, जिसके अनुसार 13466 सीट एनआईटी और ट्रिपल आईटी सहित अन्य इंजीनियरिंग संस्थानों में खाली हैं. काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले कैंडिडेट 3 अगस्त शाम 5 बजे तक चॉइस फिलिंग कर सकते हैं. कैंडिडेट्स को 98 इंजीनियरिंग संस्थानों में 567 चॉइस फिलिंग करने का मौका दिया गया है.

निजी कोचिंग इंस्टीट्यूट के एजुकेशन एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि सीएसएबी वेबसाइट पर जारी की गई खाली सीट मैट्रिक्स के अनुसार खाली सीट में जेंडर न्यूट्रल पूल से 11769 और फीमेल पूल से 1697 सीटें हैं, जिस पर सीएसएबी काउंसलिंग करवाई जा रही है. इसका मतलब यह है कि जोसा काउंसलिंग में कुल 13466 सीटें ऐसी रही हैं, जिन पर या तो कोई आवंटन नहीं हुआ या कैंडिडेट ने इन सीटों से विड्रॉल ले लिया है.

पढ़ें.NEET UG 2024 : MCC ने जारी किया UG Counselling का शेडयूल, 14 अगस्त से 30 अक्टूबर तक होगी मेडिकल काउंसलिंग - Counselling Schedule

NIT और IIIT के इतने ब्रांच में कर सकते हैं चॉइस फिलिंग :अमित आहूजा ने बताया कि 32 एनआईटी की 299 ब्रांच, 26 IIIT की 95 व 37 GFTI की 173 ब्रांच शामिल हैं. सीएसएबी की स्पेशल राउंड काउंसलिंग में वे कैंडिडेट भाग ले सकते है, जिन्हें जोसा काउंसलिंग में किसी सीट का आवंटन नहीं हुआ है. साथ ही वे सभी कैंडिडेट भी भाग ले सकते हैं, जिन्होंने पहले जोसा काउंसलिंग में भाग लिया और एनआईटी सिस्टम के कॉलेज आवंटन के बाद पार्शियली प्रवेश फीस जमा कर दी है और जिन्होंने जोसा काउंसलिंग में आवंटित सीट छोड़ दी है.

यहां देखें किस संस्थान में कितनी सीटें खाली :

  1. 32 NIT की कुल 5118 सीटें खाली. जेंडर न्यूट्रल पूल से 3974 और फीमेल पूल से 1148 सीटें खाली.
  2. 26 IIIT की कुल 2534 सीटें खाली. जेंडर न्यूट्रल पूल से 2154 और फीमेल पूल से 380 सीटें खाली.
  3. 35 GFTI में कुल 5814 सीटें खाली. जेंडर न्यूट्रल पूल से 5645 और फीमेल पूल से 169 सीटें खाली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details