हरियाणा

haryana

ETV Bharat / bharat

हरियाणा के फतेहाबाद में धुंध के चलते नहर में गिरी क्रूजर, 9 लोगों की मौत, 3 की तलाश जारी - FATEHABAD CRUISER FELL INTO CANAL

हरियाणा के फतेहाबाद में 14 लोगों से भरी क्रूजर गाड़ी भाखड़ा नहर में गिर गई है. 9 लोगों के शव बरामद हो चुके हैं.

Cruiser vehicle fell into the canal in Sardarewala village of Ratia in Fatehabad Haryana 6 Dead Rescue Operation Continue
हरियाणा के फतेहाबाद में धुंध के चलते नहर में गिरी क्रूजर (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 1, 2025, 3:35 PM IST

Updated : Feb 1, 2025, 4:33 PM IST

फतेहाबाद : हरियाणा के फतेहाबाद के रतिया के गांव सरदरेवाला में बड़ा हादसा हो गया है. यहां पर एक क्रूजर गाड़ी धुंध के चलते भाखड़ा नहर में जा गिरी है. बताया जा रहा है कि क्रूजर में 14 लोग सवार थे जिनमें से 9 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन अभी जारी है.

धुंध के चलते नहर में गिरी क्रूजर :फतेहाबाद में एक परिवार पंजाब से शादी समारोह में शामिल होकर अपने गांव सरदारे वाला की ओर आ रहा था. धुंध ज्यादा होने के कारण और नहर पर सेफ्टी वॉल ना होने के चलते गाड़ी सीधे भाखड़ा नहर में जा गिरी. गाड़ी में 14 लोग सवार थे. वहां से गुजर रहे ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे. इस दौरान एक बच्चा अरमान गाड़ी का शीशा टूटने पर बाहर निकल आया, वहीं एक बुजुर्ग को भी बचा लिया गया.

फतेहाबाद में धुंध के चलते नहर में गिरी क्रूजर (Etv Bharat)

9 लोगों की डेड बॉडी निकाली :गांव के लोगों ने प्रशासन को हादसे की ख़बर दी जिसके बाद प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. मौके से एक 55 वर्षीय बुजुर्ग बलबीर सिंह की डेड बॉडी को बाहर निकाला गया. वहीं सिरसा के गांव कालांवाली में 8 लोगों की भी डेड बॉडी मिली है जिसकी पुष्टि फतेहाबाद प्रशासन ने की है. बताया जा रहा है कि मृतकों में दो महिलाएं, 2 बच्चे और एक शख्स शामिल है. अब तक कुल मिलाकर 9 लोगों की डेड बॉडी भाखड़ा नहर से बाहर आ चुकी है. 2 लोग जिंदा बच गए हैं और 3 लोग अभी भी लापता हैं. फिलहाल NDRF और SDRF की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है.

हादसे के बाद क्रूजर की हालत (Etv Bharat)

मृतकों की हुई पहचान: मरने वाले लोगों की पहचान फतेहाबाद के छिद्र सिंह (55 साल), जंगीरो बाई (45 साल), कनतो बाईं (45 साल) पंजाब, सजना (12 साल) गांव रियोंद कलां जिला मानसा पंजाब, रविन्द्र कौर (35 साल) पंजाब, महमड़ा गांव फतेहाबाद की झंडो बाईं (65 साल), सहजदीप, कश्मीर कौर (65 साल) पंजाब, बलवीर सिंह पुत्र बग्गा सिंह उम्र 68 वर्ष, फतेहाबाद के रूप में हुई है.

हादसे के बाद मौके पर बचाव दल (Etv Bharat)

3 लोगों की तलाश जारी :हादसे के बाद लोग खासे नाराज़ नज़र आए. उन्होंने कहा कि भाखड़ा नहर के किनारे किसी तरह की सेफ्टी वॉल नहीं थी जिसके चलते ये हादसा हुआ है. वहीं इस मामले में जानकारी देते हुए रतिया के एसडीएम जगदीश चंद्र और रतिया के डीएसपी संजय बिश्नोई ने बताया कि प्रशासन लगातार रेस्क्यू अभियान चला रहा है. पानी का लेवल कम करवा दिया गया है. 3 लोगों की तलाश जारी है.

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी (Etv Bharat)

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें :अचानक से खराब हुआ हरियाणा का मौसम, 10 जिलों में छाया घना कोहरा, आज से बारिश का अलर्ट

ये भी पढ़ें :कोहरे का कहर: जींद में परिवहन समिति की बस क्यू शेल्टर में घुसी, 10 लोग घायल

ये भी पढ़ें :हरियाणा के 'गब्बर' का 'पुष्पा' अंदाज, बोले- मैं जो बोलता हूं, आत्मा से बोलता हूं, आत्मा की आवाज को दबाया नहीं जा सकता

Last Updated : Feb 1, 2025, 4:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details