दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मणिपुर में फिर हिंसा, उग्रवादियों ने सुरक्षा बलों पर किया हमला, एक जवान शहीद, 6 घायल - Manipur Violence - MANIPUR VIOLENCE

Fresh violence in Manipur: मणिपुर के जिरिबाम जिले में सशस्त्र उग्रवादियों के हमले में सीआरपीएफ के एक जवान की मौत हो गई. हमले में सीआरपीएफ तीन जवान और मणिपुर पुलिस के तीन जवान घायल हुए हैं.

Fresh violence in  Manipur
प्रतीकात्मक तस्वीर (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 14, 2024, 3:21 PM IST

इंफाल: मणिपुर के जिरिबाम जिले में रविवार को उग्रवादियों ने घात लगाकर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और पुलिस के संयुक्त काफिले पर हमला किया, जिसमें सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जिरिबाम के मोंगबंग गांव में सुरक्षा बलों पर हमला किया गया. बताया गया है कि सुबह करीब 9:40 बजे सीआरपीएफ और पुलिस की एक संयुक्त टीम इलाके के एक गांव में जा रही थी. इस दौरान सशस्त्र उग्रवादियों ने सुरक्षा बलों के काफिले को निशाना बनाया. कुकी उग्रवादियों पर हमला करने का संदेह है.

मणिपुर में उग्रवादियों ने सुरक्षा बलों पर किया हमला (ETV Bharat)

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि हमले में सीआरपीएफ तीन जवान और मणिपुर पुलिस के तीन जवान घायल हुए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, मृतक सीआरपीएफ जवान की पहचान बिहार के रहने वाले 43 वर्षीय अजय कुमार झा के रूप में हुई है.

सीएम बीरेन सिंह ने सुरक्षा बलों पर हमले की निंदा की
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने सुरक्षा बलों पर हमले की निंदा की है. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, मैं आज जिरिबाम जिले में कुकी उग्रवादियों के संदिग्ध सशस्त्र समूह द्वारा किए गए हमले में सीआरपीएफ जवान की हत्या की कड़ी निंदा करता हूं. कर्तव्य की राह पर जवान का सर्वोच्च बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. मैं मृतक जवान के शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं. साथ ही हमले के दौरान घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.

नहीं थम रही मणिपुर में जातीय हिंसा
मणिपुर में एक साल से अधिक समय से हिंसा का दौर जारी है. पिछले साल मई से राज्य में बहुसंख्यक मैतेई और अल्पसंख्यक आदिवासी समुदायों के बीच जातीय हिंसा जारी है. जिसमें सैकड़ों लोग मारे गए हैं और 67,000 से अधिक लोग विस्थापित हुए हैं. बीते कुछ हफ्तों में जिरिबाम में हिंसा की घटनाएं सामने आ रही हैं. यहां आदिवासियों और मैतेई के बीच संघर्ष बढ़ गया है और एक-दूसरे को निशान बना रहे हैं. इस हफ्ते की शुरुआत में जिले में एक प्रमुख कुकी आदिवासी नेता सेजाथांग खांगसाई के घर को जला दिया गया था. इससे पहले एक मैतेई व्यक्ति का शव मिला था.

यह भी पढ़ें-मणिपुर में अशांति को बढ़ावा देना चाहते हैं राहुल गांधी, मंत्री एल सुसिंद्रो ने कांग्रेस पर उठाए सवाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details