मुंबई: महाराष्ट्र में नाबालिग लड़कियों के साथ यौन उत्पीड़न से जुड़े मामले को लेकर कई चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं. सूत्रों के मुताबिक, राज्य में कम उम्र की लड़कियों के साथ होने वाले यौन हिंसा से जुड़े सभी मामले बदलापुर की घटना के बाद सामने आए हैं. प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के ठाणे जिले से पिछले सात महीने में यौन हिंसा के 233 मामले सामने आए हैं.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, ठाणे जिले से गुरुवार को एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक 2 साल की बच्ची को 35 साल के व्यक्ति ने अगवा कर उसका यौन उत्पीड़न किया. मामले में आरोपी को 7 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है.
हैरत की बात है कि, मुख्यमंत्री के जिले में नाबालिग लड़कियों के साथ यौन हिंसा के मामले बढ़ते जा रहे हैं. यहां पिछले सात महीनों में कम उम्र की लड़कियों के साथ यौन शोषण के 233 मामले घटित हुए हैं. इन सभी केस में पोक्सो एक्ट के तहत मामले दर्ज किए गए हैं. पुलिस ने कार्रवाई के दौरान आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है.