सफाई कर्मचारी सतपाल के बड़े भाई केहर सिंह अलीगढ़:अलीगढ़ में मंगलवार को एक सफाई कर्मचारी की जिंदा जलाकर हत्या कर दी गई. सफाई कर्मचारी की ड्यूटी टप्पल क्षेत्र के ग्राम पंचायत बैना में लगी हुई थी. सफाई कर्मचारी का जला हुआ शव गांव बैना के गौशाला में मिला. परिजनों ने ग्राम प्रधान पर हत्या का आरोप लगाया. सफाई कर्मचारी के बड़े भाई केहर सिंह ने थाना टप्पल में कार्रवाई के लिए तहरीर दी. परिजनों ने ग्राम प्रधान पर मारपीट करने और हत्या करने का आरोप लगाया.
जरतौली का रहने वाले सतपाल सफाई कर्मचारी के रूप में ग्राम पंचायत बैना में तैनात था. मंगलवार को उसका अधजला शव गौशाला में मिला. सूचना मिलने पर मौका-ए-वारदात पर परिजन पहुंचे. सफाई कर्मचारी सतपाल के भाई केहर सिंह ने शव की पहचान की. बड़े भाई केहर सिंह ने गांव के ही प्रधान संतपाल पर हत्या का आरोप लगाया.
तहरीर में सफाई कर्मचारी सतपाल के भाई केहर सिंह ने ग्राम प्रधान संतपाल पर आरोप लगाया है कि वह सतपाल से जबरदस्ती अपने घर का काम कराता था. छुट्टी के समय भी भाई को घर नहीं आने देता था. केहर सिंह ने बताया कि जब सतपाल ग्राम पंचायत की सफाई करके घर आ जाता था, तो ग्राम प्रधान गाड़ी लेकर गांव में आकर भाई सतपाल को ले जाता था. वहीं, प्रधान के घर का काम करने से मना करने पर उसके साथ अभद्र व्यवहार और मारपीट की जाती थी. केहर सिंह ने संतपाल पर हत्या का आरोप लगाया.
अलीगढ़ में हत्या (Sanitation worker murder in Aligarh) को लेकर सफाई कर्मचारी सतपाल के बड़े भाई केहर सिंह ने कहा कि गांव के प्रधान मारपीट करता था और जबरदस्ती अपने घर का काम कराता था. मंगलवार को उसके साथ मारपीट की गयी और जला दिया गया. अगर उसके साथ हादसा होता, तो कपड़े और जूते भी जलते. उसे मारकर जलाया है और हादसे का रूप देने की कोशिश की जा रही है. वहीं, वारदात को लेकर थाना टप्पल प्रभारी पंकज मिश्रा ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मामले को लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है. (Crime News UP)
ये भी पढ़ें- IRS अफसर ने पायलट पत्नी की नर्क बना दी जिंदगी, रोजाना देता था यातनाएं