उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

Murder in Mathura: चबूतरे को लेकर विवाद, भतीजे ने चाचा को उतार दिया मौत के घाट

मथुरा में हत्या (Murder in Mathura) का मामला गुरुवार को सामने आया. यहां एक भतीजे का अपने चाचा से चबूतरे के निर्माण को लेकर विवाद हो गया. इसके चलते उसने गोली मारकर अपने चाचा को मौत के घाट उतार दिया.

मथुरा में हत्या  मथुरा में मर्डर  murder in mathura  Crime News UP  Man killed uncle in Mathura  Nephew murdered uncle in Mathura
मथुरा में हत्या मथुरा में मर्डर murder in mathura Crime News UP Man killed uncle in Mathura Nephew murdered uncle in Mathura

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 25, 2024, 3:03 PM IST

मथुरा में मर्डर के बारे में बताते एसपी सिटी डॉक्टर अरविंद कुमार

मथुरा:जनपद मथुरा के फरह थाना क्षेत्र के अंतर्गत महुअन गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब 65 वर्षीय शिव सिंह पुत्र थान सिंह से चबूतरा बनाने को लेकर हुए विवाद में उसकी गोली मारकर हत्या (Man killed uncle in Mathura) कर दी गई. शिव सिंह की हत्या का आरोप उसी के रिश्ते में लगने वाले भतीजे टुंडा पर लगा. बताया जा रहा है कि कुछ दिन पूर्व ही टुंडा तिहाड़ जेल से छूटकर घर आया था.

वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस और आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शिव सिंह के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. एसपी सिटी डॉक्टर अरविंद कुमार ने बताया पीड़ित परिवार ने तहरीर दी थी. उसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें बनायी गयी हैं. टीमें आरोपियों की तलाश कर रही हैं.

कुछ दिन पूर्व आरोपी टुंडा तिहाड़ जेल से छूटकर घर आया था
मथुरा में मर्डर (Murder in Mathura) को लेकर एसपी सिटी डॉक्टर अरविंद कुमार ने बताया कि यह लोग चाचा भतीजे हैं. मारे गये शिव सिंह पुत्र थान सिंह आरोपी के चाचा थे. दोनों ही लगभग हम उम्र थे. सुबह लगभग 10 बजे थाने पर सूचना आई थी कि चाचा और भतीजे की बीच झगड़ा हो रहा है.

दोनों के बीच चबूतरा बनाने को लेकर विवाद हुआ था. इस विवाद को लेकर कहासुनी बढ़ती गयी और भतीजे ने अपने चाचा को गोली मार दी. गोली लगने के बाद शिव सिंह को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया. वहां उपचार के दौरान उनकी मौत (Nephew murdered uncle in Mathura) हो गई. पीड़ित परिवार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कई टीम लगाई गई हैं. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा. (Crime News UP)

ये भी पढ़ें- UP PCS 2024 : जौनपुर की बेटी श्वेता ने महिलाओं में हासिल किया तीसरा स्थान, जानिए इंटरव्यू में पूछे गए सवालों का कैसे दिया जवाब

ABOUT THE AUTHOR

...view details