फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में एक महिला को उसके पति और बेटे ने मौत के घाट उतार दिया. किसी बात को लेकर हुए विवाद के बाद आरोपियों ने उसे इस कदर पीटा कि महिला की मौत हो गई. इस मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. वारदात के पीछे की कोई वजह अभी तक सामने नहीं आई है. महिला आरोपी की दूसरी पत्नी थी. पुलिस के मुताबिक आरोपी नशा करता था. शराब की वजह से कलह हुई और इस के बाद उन्होंने महिला के साथ मारपीट की थी.
वारदात जनपद के मक्खनपुर थाना क्षेत्र के गांव मोहनीपुर में हुई. यहां रहने वाली राधा नाम की महिला की उसके पति लाल बहादुर और सौतेले बेटे गोपाल ने किसी बात को लेकर जमकर मारपीट कर दी थी. इससे महिला गंभीर चोट लगने से घायल हो गई थी. आरोपियों ने महिला का घर पर ही इलाज करवाया था. यह वारदात 23 जनवरी के हुई थी. 25 जनवरी को महिला की मौत हो गई. इसके बाद सभी घरवाले ताला लगाकर फरार हो गए.
वारदात की जानकारी पड़ोसियों ने पुलिस और महिला के मायके वालों को दी गई. मौके पर पहुंचे मायके के लोगों की शिकायत पर पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. लाल बहादुर की पहली पत्नी की काफी समय पहले मौत हो गयी थी. राधा के साथ लाल बहादुर ने दूसरी शादी की थी. फिरोजाबाद में मर्डर (Firozabad Murder Case) के मामले में मक्खनपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि आरोपी पति लाल बहादुर और सौतेला बेटा गोपाल को शराब पीने की लत लग गयी थी. यह दोनों पेशे से कारपेंटर है. इनका शिकोहाबाद में भी एक मकान है और शिकोहाबाद में ही यह लोग रहते थे.
किसी बात को लेकर इनके बीच 23 जनवरी को विवाद हुआ. इसमें आरोपियों ने राधा के साथ मारपीट की थी. बाद में यह लोग राधा को मोहनीपुर गांव ले आये थे. वहां गुरुवार को राधा की मौत हो गयी. इस मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 304 के तहत केस दर्ज किया गया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है. (Crime News UP)
ये भी पढ़ें- कानपुर SAF में पहली बार बनेंगे AI और कैमरे से लैस हथियार, दुश्मन दिखा तो खुद चलेगी गोली