बुलंदशहर : नगर कोतवाली क्षेत्र से लापता फूफा-भतीजे के शव 28 घंटे बाद देहात कोतवाली क्षेत्र से गुजर रही अड़ौली नहर के किनारे पर मिले हैं. दोनों की गला रेत कर हत्या की बात सामने आ रही है. हालांकि दोनों के शवों एक दूसरे से करीब तीन सौ मीटर की दूर पड़े थे. मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. हालांकि, अभी आरोपियों का कोई सुराग नहीं लग सका है.
नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शेख सराय निवासी राजीव कुमार गर्ग (50) उर्फ पिंटू एआरटीओ कार्यालय के पास जनसेवा केंद्र चलाते थे. उनके साथ अधिकतर उनके फूफा सुधीर चंद (69) भी रहते थे. परिजनों ने बताया कि रविवार दोपहर सुधीर चंद घर पर ही मौजूद थे. उसी दौरान उनकी पिंटू से फोन पर बात हुई थी और दोनों किसी व्यक्ति से मिलने के लिए जाने की बात कह कर घर से निकले थे. सुधीर ने घर पर कहा था कि वह करीब एक घंटे में वापस लौट आएंगे. इसके बाद आकर चाय-नाश्ता करेंगे, लेकिन दोनों वापस नहीं लौटे. परिजनों ने रविवार शाम करीब सवा चार बजे दोनों को फोन मिलाया तो बंद जा रहा था. देर रात तक भी दोनों के वापस न लौटने पर परिजनों को चिंता सताने लगी. इसके बाद उन्होंने दोनों की तलाश शुरू की. पता चला कि दोनों घर से निकलने के बाद पहले जनसेवा केंद्र गए थे. जहां से वह दोनों कहीं जाने की बात कह कर निकल गए थे.
सोमवार सुबह तक दोनों के वापस न लौटने पर परिजनों ने नगर कोतवाली में तहरीर दी. इसके बाद पुलिस भी जांच में जुट गई थी. शाम करीब सात बजे पुलिस को सूचना मिली कि अड़ौली नहर से वलीपुरा को जाने वाली नहर पटरी के किनारे एक शव पड़ा हुआ है. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू की तो कुछ दूरी पर ही दूसरा शव झाड़ी में पड़ा हुआ मिला. दोनों के गले किसी धारदार हथियार से रेते गए थे, जबकि शरीर पर भी धारदार हथियार से वार के कई निशान थे. पुलिस ने शिनाख्त के लिए इसकी सूचना गुमशुदगी दर्ज कराने वाले परिजनों को दी. जिन्होंने मौके पर पहुंच कर शिनाख्त की.