जौनपुरः जिले में बीजेपी नेता की हत्या का मामला सामने आया है. शादी का कार्ड देने के बहाने बाइक सवार बदमाशों ने कार सवार भाजपा के किसान मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष व जिले के संगठन मंत्री प्रमोद यादव को पहले रोका. उनके रुकते ही बाइक सवारों ने गोलियां चलानी शुरू कर दी. इसके बाद मौका देखकर बाइक सवार भाग निकले. दिनदहाड़े भाजपा नेता की हत्या से हड़कंप मच गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है. बताया गया कि प्रमोद यादव बाहुबली धनंजय सिंह (Dhananjay Singh) की दूसरी पत्नी के खिलाफ चुनाव लड़ चुके थे. प्रमोद यादव के पिता की भी 44 साल पहले घात लगाकर हत्या की गई थी. पुलिस इस हत्याकांड की जांच में जुटी हुई है.
जिले के सिकरारा क्षेत्र स्थित बोधापुर गांव में भाजपा नेता प्रमोद कुमार यादव की बुधवार सुबह दस बजे गोली मारकर हत्या कर दी. वह कार से जा रहे थे, इस दौरान बाइक सवार बदमाशों ने शादी का कार्ड देने के बहाने उन्हें रोका था और फिर गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद आरोपी फरार हो गए. अस्पताल में डॉक्टरों ने भाजपा नेता को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
धनजंय सिंह की पत्नी के खिलाफ चुनाव लड़ चुके थे
प्रमोद यादव ने 2012 के विधानसभा चुनाव में जौनपुर की मल्हनी सीट से धनंजय सिंह की पत्नी जागृति सिंह के खिलाफ बीजेपी से चुनाव लड़ा था. इस चुनाव में सपा प्रत्याशी जीते थे, धनजंय सिंह की पत्नी तीसरे स्थान पर रही थीं. 2017 में जागृति का धनजंय सिंह से तलाक हो गया था. इसके बाद धनजंय सिंह ने तीसरी शादी श्रीकला रेड्डी से कर ली थी.