देहरादून: थाना रायपुर पुलिस ने आठ लाख रुपए मूल्य के आभूषणों की चोरी की घटना का 24 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया. चोरी की घटना को अंजाम देने वाली नौकरानी और उसके पति को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस द्वारा आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है.
देहरादून के घर से 8 लाख के जेवरात चुराने का खुलासा: चौंकाने वाली बात है कि घर की नौकरानी ही घर की भेदी निकली. पुलिस के अनुसार उसने अपने पति के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था. 06 मिनट के अंदर चोरी की घटना को अंजाम देकर नौकरानी का पति फरार हो गया था. घटना के दौरान नौकरानी वीडियो कॉल पर अपने पति को घर की पूरी जानकारी दे रही थी.
नौकरानी और उसके पति ने की चोरी: 29 मई को पल्लव शर्मा निवासी एमडीडीए कॉलोनी ने शिकायत दर्ज कराई कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके घर की आलमारी के लॉकर को तोड़कर उसमें रखे लगभग आठ लाख रुपए के कीमत के सोने और चांदी के आभूषणों को चोरी कर लिया गया है. पीड़ित की तहरीर के आधार पर रायपुर पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था.
टीशर्ट ने खोल दिया राज: आरोपी की गिरफ्तारी और माल बरामदगी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया. गठित पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों को चेक किया गया. जांच के दौरान जानकारी मिली कि पल्लव शर्मा के घर में एक महिला नौकरानी का काम करती है. उसका पति वर्तमान में दिल्ली में रहता है. नौकरानी से जब पूछताछ की गई तो उसके द्वारा कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया. नौकरानी द्वारा अपने पति का काफी समय से दिल्ली में होना बताया गया.
सीसीटीवी से पता चला 6 मिनट में हो गई 8 लाख के जेवरात की चोरी: पुलिस टीम द्वारा चेक किये गये सीसीटीवी कैमरों में आरोपी द्वारा मुंह पर कपड़ा लपेटकर आना और जाना पाया गया. आरोपी द्वारा एक सफेद रंग की टीशर्ट पहनी पायी गयी. टीशर्ट पर एक फूल का प्रिंट और कुछ लिखा होना पाया गया. चोरी की घटना के मात्र 06 मिनट में होने से, इसमें किसी जानकार के शामिल होने की आशंका पायी गयी.
व्हाट्सएप कॉल ने फोड़ दिया चोरों का भांडा:थाना रायपुर प्रभारी कुंदन राम ने बताया कि घरवालों से, नौकरानी और अन्य जानकार लोगों से लगातार पूछताछ की गयी. पुलिस टीम द्वारा नौकरानी के मोबाइल को अच्छे से चेक करने पर पाया गया कि उसके द्वारा घटना से पहले अपने पति को व्हाट्सएप कॉल की गयी थी. इसका नौकरानी जवाब नहीं दे पायी. नौकरानी के मोबाइल की गैलरी में उसके पति की एक ऐसी फोटो मिली जिसमें हूबहू वैसी ही टीशर्ट पायी गयी, जिसे घटना में शामिल व्यक्ति द्वारा पहना दिखाई दिया.
दिल्ली से गिरफ्तार हुआ नौकरानी का पति: इसके बाद नौकरानी के पति की लोकेशन प्राप्त की गयी. जांच में पता चला कि महिला के पति की लोकेशन घटना के समय घटनास्थल पर ही थी. पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने पति के साथ चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया. महिला से उसके पति के विषय में अन्य जानकारी प्राप्त कर पुलिस द्वारा दिल्ली में दबिश दी गई. दिल्ली से महिला के पति कुलदीप को गिरफ्तार किया गया. उसके पास से चोरी किये गये 08 लाख रुपए के आभूषणों को बरामद किया गया.
ये भी पढ़ें: