लखनऊ : महिलाबाद में जमीन के विवाद में तीन लोगों की हत्या के मामले में पुलिस ने चौथे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. वह नेपाल भागने की फिराक में था. इस दौरान पुलिस ने उसे लखीमपुर खीरी से पकड़ लिया. तिहरे हत्याकांड में चार आरोपी शामिल थे. मुख्य आरोपी लल्लन, उसके बेटे और ड्राइवर समेत तीन को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. जबकि चौथा आरोपी फुरकान फरार चल रहा था. पुलिस ने उसे लखीमपुर खीरी से गिरफ्तार कर लिया.
वारदात मलिहाबाद के रहमतनगर में शुक्रवार की शाम हुई थी. पुराने जमीन के विवाद में लेखपाल के द्वारा की गई पैमाइश की कार्रवाई से 70 साल का लल्लन उर्फ सिराज नाराज था. वह पुराना हिस्ट्रीशीटर भी है. लल्लन, उसके बेटे फराज ने घर में घुसकर फरहीन, बेटे हम्जला और देवर ताज की गोली मारकर हत्या कर दी थी. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था. लेखपाल ने एसडीएम कोर्ट से केस खारिज होने के बाद फराज और लल्लन को नोटिस दिया था. जमीन की पैमाइश के लिए बुलाया गया था. जिस जमीन की पैमाइश होनी थी, उसका मालिक लंदन में रहता है. उस जमीन के बगल में फराज की जमीन है.