ऋषिकेश: साइबर ठगों ने मुंबई पुलिस का अधिकारी बनकर रिटायर्ड बैंक मैनेजर से 52 लाख रुपए की ठगी कर ली. पीड़ित ने साइबर पुलिस थाने में शिकायत देकर आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई और ठगी गई रकम वापस दिलाने की मांग की है.
पीड़ित योगेश श्रीवास्तव ने साइबर थाना पुलिस को मामले की जानकारी दी. जिसके आधार पर साइबर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. अपनी शिकायत में पीड़ित ने बताया कि 13 सितंबर को व्हाट्सएप पर कॉल आई. कॉलर ने खुद को तिलक नगर शाखा मुंबई पुलिस का अधिकारी बताया. कथित पुलिस अधिकारी ने पीड़ित से कहा कि उनके आधार कार्ड से केनरा बैंक मुंबई में एक खाता खोला गया है, जिसके खिलाफ 17 लोगों ने शिकायत देकर एफआईआर दर्ज कराई है. इसकी जांच शुरू की गई है. 2 दिन में तिलक नगर ब्रांच मुंबई आकर संपर्क करें.
इसके बाद आरोपियों ने मुबंई में दर्ज हुई एफआईआर की जानकारी पीड़ित के मोबाइल नंबर पर भेजी, जिसे सच मानकर पीड़ित काफी डर गया. इसके बाद साइबर ठगों ने अपनी अलगी जाल चली. साइबरों ठगों ने पीड़ित को एक अकाउंट नंबर दिया, जिसमें पीड़ित ने 52 लाख 50 हजार रुपए डाल दिए.