ETV Bharat Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

बहराइच में भाई ने बहन को पहले फावड़े से काट डाला, फिर खुद दे दी जान, आखिर क्या थी वजह? - brother killed sister - BROTHER KILLED SISTER

बहराइच में भाई ने बहन को पहले फावड़े से काटकर मार डाला और फिर खुद आत्महत्या कर ली. इस हादसे के पीछे की वजह पुलिस को अब तक समझ नहीं आई है. इस घटना के बाद पूरा परिवार फरार है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 14, 2024, 2:01 PM IST

अपर पुलिस अधीक्षक पवित्र मोहन त्रिपाठी ने दी जानकारी

बहराइच: जनपद के थैलिया ग्राम पंचायत के बदुवापुर निवासी 15 वर्षीय किशोरी की घर में फावड़ा से काटकर हत्या कर दी गई. कुछ ही दूरी पर ही उसके भाई का भी शव पड़ा मिला. घटना की जानकारी होते ही गांव में हड़कंप मच गया. पुलिस अधीक्षक ने घटना स्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया.

खैरीघाट थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत थैलिया के मजरा बदुवापुर निवासी श्यामा देवी (15) पुत्री रामपाल की शनिवार रात को फावड़ा से काटकर उसके घर में ही हत्या कर दी गई जबकि श्यामा देवी के भाई का शव घर से कुछ दूरी पर स्थित बबूल के पेड़ पर मिला. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. अचानक दो मौतों से गांव में हड़कंप मच गया है.

इसे भी पढ़े-फतेहपुर में जमीनी विवाद में युवक की हत्या, वीडियो में भागते दिखे हत्यारे - Fatehpur Crime

प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने पुलिस अधीक्षक को घटना की जानकारी दी. रात 11 बजे पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार सिंह के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया. प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि चौकीदार के बेटे की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध हत्या का केस दर्ज किया गया है.भाई बहन के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इनके पिता की मौत हो चुकी है. प्रथम दृष्टया आपसी विवाद में बहन की हत्या के बाद भाई द्वारा आत्महत्या का मामला प्रकाश में आ रहा है लेकिन, जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट हो सकेगा.

मां और भाई घर से फरार:प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि मुंशीलाल और श्यामा देवी की मौत के बाद घर पूरी तरह से खाली हो गया है. मुंशीलाल का बड़ा भाई-भाभी और मां घटना के बाद से ही घर से फरार है. पूछताछ के लिए उनकी भी तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़े-मायके से ससुराल लेकर गया था पति, चार घंटे बाद विवाहिता की मिली लाश, हत्या का आरोप - Husband Murdered Wife

ABOUT THE AUTHOR

...view details