बदायूंः बदायूं में महिला जज का शव संदिग्ध हालात में मिला है. वह अपने क्वार्टर में अकेली रहती थीं. बताया गया कि ज्योत्स्ना राय अविवाहित थीं. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. वहीं, मौके पर अधिवक्ताओं की भारी भीड़ भी जुट गई है.
दरअसल पूरा मामला रजिस्ट्री कार्यालय के समीप बने जजेस क्वार्टर्स का है. मऊ जिले की रहने वाली ज्योत्स्ना राय यहां पर सिविल जज जूनियर डिवीजन के पद पर कार्यरत थी. संदिग्ध परिस्थितियों में उनका शव जजेस क्वार्टर्स कॉलोनी स्थित उनके आवास पर लटका हुआ पाया गया घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए तथा मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी मौके पर जांच के लिये फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया बताया जाता है सिविल जज जूनियर डिवीजन अविवाहित थी और अपने आवास पर अकेली ही रहा करती थी. उनकी मृत्यु की सूचना लखनऊ में उनके परिजनों को दे दी गई है.