उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

बदायूं में महिला जज का संदिग्ध हालात में मिला शव, क्वार्टर में अकेली रहती थीं - badaun today news

बदायूं में महिला जज का शव संदिग्ध हालात में मिला है. वह अपने क्वार्टर में अकेली रहती थीं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 3, 2024, 12:09 PM IST

Updated : Feb 3, 2024, 12:51 PM IST

बदायूंः बदायूं में महिला जज का शव संदिग्ध हालात में मिला है. वह अपने क्वार्टर में अकेली रहती थीं. बताया गया कि ज्योत्स्ना राय अविवाहित थीं. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. वहीं, मौके पर अधिवक्ताओं की भारी भीड़ भी जुट गई है.

एसएसपी ने ये कहा.



दरअसल पूरा मामला रजिस्ट्री कार्यालय के समीप बने जजेस क्वार्टर्स का है. मऊ जिले की रहने वाली ज्योत्स्ना राय यहां पर सिविल जज जूनियर डिवीजन के पद पर कार्यरत थी. संदिग्ध परिस्थितियों में उनका शव जजेस क्वार्टर्स कॉलोनी स्थित उनके आवास पर लटका हुआ पाया गया घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए तथा मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी मौके पर जांच के लिये फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया बताया जाता है सिविल जज जूनियर डिवीजन अविवाहित थी और अपने आवास पर अकेली ही रहा करती थी. उनकी मृत्यु की सूचना लखनऊ में उनके परिजनों को दे दी गई है.

अभी पुलिस तथा फॉरेंसिक टीम मामले की जांच पड़ताल में लगी हुई है. महिला जज का मोबाइल फोन भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. मृत्यु के कारण की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है. वहीं शव का पंचनामा भर कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. बताया जाता है कि मृतका के परिजन लखनऊ में रहते हैं जिन्हें घटना की सूचना दे दी गई है. बाकी घटना के बारे में पुलिस की जांच पड़ताल के बाद ही पता चल सकेगा. वहीं, घटना के बाद जिला बार एसोसिएशन ने एक शोक सभा की तथा आज सभी न्यायिक कार्यों से विरत रहने का आह्वान किया.

ये भी पढ़ेंः बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी को 6 महीने कारावास की सजा, लखनऊ की MP-MLA अदालत ने सुनाया फैसला

ये भी पढ़ेंः ज्ञानवापी के व्यास जी तहखाने में 5 पहर हो रही 5 मूर्तियों की आरती, जानिए पूजा का पूरा शेड्यूल

Last Updated : Feb 3, 2024, 12:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details