संभल :अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. इसे लेकर पूरे यूपी में सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त कर दी गई है. सभी जिलों की पुलिस अलर्ट मोड पर है. शनिवार की रात पुलिस माल गोदाम रोड के पास धर्मशाला में चेकिंग करने पहुंची. इस दौरान जम्मू-कश्मीर के छह युवकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. ये सभी युवक 15 दिनों से बिना आईडी के ही रह रहे थे. पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है. उनके सामान भी जब्त कर लिए गए हैं.
22 जनवरी को होने वाली रामलला की प्राण प्रतिष्ठा और 26 जनवरी को लेकर पुलिस सक्रियता बरत रही है. सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस जिले के सभी होटल और सार्वजनिक स्थलों पर चेकिंग अभियान चला रही है. शनिवार की रात जिले के चंदौसी सर्किल पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार टीम के साथ चेकिंग अभियान चला रहे थे. इस दौरान पुलिस माल गोदाम रोड के पास एक धर्मशाला में पहुंची. यहां जम्मू कश्मीर के 6 युवक ठहरे हुए थे. पुलिस ने नाम, पता और आईडी के बारे में जानकारी की तो वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए. पुलिस ने उनके सामान कब्जे में ले लिए. पुलिस सभी को लेकर थाने पहुंच गई.