देहरादून: पत्नी की हत्या कर शव को कमरे में बंद करने के बाद एक शख्स ने आत्महत्या कर ली. इस शख्स का शव ट्रेन की पटरी पर मिला है. ये परिवार उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी का निवासी था. पति पत्नी देहरादून के नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में रहकर मजदूरी का कार्य करते थे.
मजदूर ने की आत्महत्या: पुलिस द्वारा महिला के शव को कब्जे में लेकर आज पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जायेगी. साथ ही महिला के फूफा की तहरीर के आधार पर थाना नेहरू कॉलोनी में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस अनुसार 28 मार्च को एक व्यक्ति द्वारा लक्सर रेलवे स्टेशन के पास आत्महत्या कर ली गई थी. उसका शव रेलवे की पटरी पर मिला था. जीआरपी लक्सर द्वारा मृतक के मोबाइल से उसके परिजनों का नंबर लेकर उनसे संपर्क किया गया. तब पता चला कि ज्ञान प्रकाश नाम का ये शख्स निवासी जनपद लखीमपुर खीरी अपनी पत्नी के साथ देहरादून में चकशाह नगर नेहरू कॉलोनी में रहता था.
आत्महत्या से पहले की पत्नी की हत्या: ज्ञान प्रकाश पेंट पुताई का कार्य करता था. इसके परिजनों द्वारा लखीमपुर से उसके फूफा को घटना की जानकारी दी गई. जिसके द्वारा ज्ञान प्रकाश के कमरे में जाकर देखा तो कमरा बंद था. जिसकी जानकारी उसके द्वारा पुलिस और आसपास के लोगों को दी गयी. कमरा खोलने पर ज्ञान प्रकाश की पत्नी रामबेटी कमरे में मृत अवस्था में पाई गयी. रामबेटी के गले पर गला घोंटने के निशान मिले.
7 साल पहले हुई थी शादी: एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने बताया कि दोनों की शादी को 7 वर्ष हुए थे. आसपास के लोगों के अनुसार दोनों में अक्सर कहासुनी होती रहती थी. प्रथम दृष्टया ज्ञान प्रकाश द्वारा अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद लक्सर में जाकर स्वयं आत्महत्या किए जाने की जानकारी मिली है. घटना के संबंध में रामबेटी के पति ज्ञान प्रकाश के फूफा बलराम निवासी जिला लखीमपुर खीरी द्वारा थाना नेहरू कॉलोनी में प्रार्थना पत्र दिया गया है. जिसके आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है. साथ ही रामबेटी के शव की पोस्टमार्टम की कार्रवाई आज की जायेगी.
ये भी पढ़ें: पौड़ी में संदिग्ध परिस्थितियों में युवती ने की खुदकुशी, मानसिक रूप से थी अस्वस्थ