उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

क्राइम ब्रांच में तैनात दरोगा कर सकता है सीएम योगी की हत्या, सोशल मीडिया पर पोस्ट के बाद मची सनसनी - Objectionable post about CM Yogi

सीएम योगी आदित्यनाथ के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक सिरफिरे के किए गए आपत्तिजनक पोस्ट से हड़कंप मच गया. पोस्ट में लिखा कि कानपुर के क्राइम ब्रांच में तैनात एक दरोगा सीएम योगी की हत्या कर देगा.

सिरफिरे ने सीएम के बारे में पोस्ट कर सनसनी फैला दी.
सिरफिरे ने सीएम के बारे में पोस्ट कर सनसनी फैला दी. (photo credit etv bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 16, 2024, 3:18 PM IST

Updated : Jun 16, 2024, 3:56 PM IST

सिरफिरे ने सीएम के बारे में पोस्ट कर सनसनी फैला दी. (video credit etv bharat)

कानपुर: सीएम योगी आदित्यनाथ के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक सिरफिरे के किए गए आपत्तिजनक पोस्ट से हड़कंप मच गया. पोस्ट में लिखा कि कानपुर के क्राइम ब्रांच में तैनात एक दरोगा सीएम योगी की हत्या कर देगा. यह पोस्ट 'कुंवर राजपूत' नाम के अकाउंट से लिखा गया था. इस पोस्ट के बाद से पूरे पुलिस महकमे में सनसनी फैल गई. आनन-फानन में साइबर सेल की टीम ने पोस्ट की जांच शुरू की. पुलिस ने सीएम को लेकर इस तरह का आपत्तिजनक और धमकी भरा पोस्ट करने वाले आरोपी दीपक श्रीवास्तव को प्रयागराज से गिरफ्तार कर लिया है.

पहले क्राइम ब्रांच के दरोगा को फोनकर धमकाया

पुलिस के मुताबिक, क्राइम ब्रांच की शॉर्ट टीम में तैनात दरोगा आरिफ ने शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें बताया कि 12 जून की रात 10. 22 से 10.27 बजे के बीच उनके पास अनजान नंबर से तीन बार कॉल आई थी. कॉल करने वाले ने खुद को लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट का दरोगा बताया और गालीगलौज की. इतना ही नहीं, उसने मजहब के नाम पर धमकाया और बदनाम करने की धमकी दी. कहा कि मैं सुबह तक तुम्हारी छवि धूमिल कर तुम्हें जेल भिजवा कर रहूंगा. मैं कुछ ऐसा लिखूंगा, जिससे पूरा शासन तुम्हारे खिलाफ हो जाएगा. वह तुम्हें जेल भेज देगा. कुछ ही देर बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (x) पर कुंवर राजपूत@दीपकएस 10080 नाम के अकाउंट पर आरिफ को लेकर पोस्ट की. जिसमें लिखा कि यह कानपुर में तैनात दरोगा मुख्यमंत्री योगी की हत्या कर देगा. इस पोस्ट के बाद कानपुर से लेकर लखनऊ तक पुलिस अफसरों के बीच हड़काम बच गया. दरोगा आरिफ ने इस पूरे मामले को लेकर साइबर थाने में कुंवर राजपूत के खिलाफ एफआईआर कराई, जिसके बाद पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी. दो दिन की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने इस मामले में प्रयागराज से दीपक श्रीवास्तव नाम के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

10वीं तक पढ़ा है आरोपी, रीवा का रहने वाला

इस पूरे मामले में साइबर इंस्पेक्टर हरप्रीत सिंह ने बताया कि, पुलिस ने आरोपी दीपक श्रीवास्तव को सर्विलांस टीम की मदद से प्रयागराज से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी दीपक दसवीं तक पढ़ा है. वह मूलरूप से रीवा का रहने वाला है. प्रयागराज में वह मौसी के घर पर रहकर ड्राइवरी का काम करता है. पूछताछ में वह सिरफिरा निकला. उसने पूछताछ के दौरान भी कई भड़काऊ बातें कही हैं. आरोपी और दरोगा एक दूसरे को नहीं जानते हैं. उसने दरोगा को धमकी दी थी. पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है.

एडीसीपी क्राइम मनीष सोनकर ने बताया कि, क्राइम ब्रांच की टीम के द्वारा एक दीपक श्रीवास्तव नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. आरोपी द्वारा क्राइम ब्रांच में नियुक्त सब इंस्पेक्टर से गालीगलौज व उसे जान से मारने की धमकी दी गई. इसी व्यक्ति द्वारा उसके मोबाइल का स्क्रीनशॉट लगाकर एक्स पर पोस्ट किया गया. बताया कि, जांच के उपरांत उपरोक्त व्यक्ति को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है.

यह भी पढ़ें :कानपुर में रिटायर इंश्योरेंस अधिकारी से 90 लाख की ठगी के दो आरोपी गिरफ्तार

Last Updated : Jun 16, 2024, 3:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details