उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

सनकी पति ने ससुराल में पहले पत्नी को गोली मारी, फिर खुद भी की जान देने की कोशिश, दोनों गंभीर - man shot wife - MAN SHOT WIFE

फिरोजाबाद में एक सनकी युवक ने पत्नी से विवाद होने के बाद उसपर गोली चला दी. इसके बाद खुद को भी जान देने की कोशिश की. दोनों अस्पताल में भर्ती हैं. दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 14, 2024, 11:04 AM IST

एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा ने दी जानकारी

फिरोजाबाद: जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. आगरा के रहने वाले एक युवक ने अपनी ससुराल में पत्नी को गोली मार दी और बाद में खुद भी जान देने की कोशिश की. दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है. पुलिस के मुताबिक युवक का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था. इसी विवाद के कारण उसकी पत्नी फिलहाल अपने मायके में रह रही थी.

यह मामला फिरोजाबाद जनपद के थाना मटसेना क्षेत्र के गांव खेड़ा गणेशपुर का है. जहां रविवार की सुबह यह सनसनीखेज वारदात हुई. पुलिस के मुताबिक आगरा जिले के एत्मादुद्दौला थाना क्षेत्र के मोहल्ला संदीप नगर निवासी रवि नामक युवक की खेड़ा गणेशपुर में ससुराल है. वर्षा उसकी पत्नी है. वर्षा का रवि से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा है. फिलहाल, वर्षा अपने मायके में ही रह रही थी.

इसे भी पढे़-पति ही निकला पत्नी का हत्यारा, प्रेम संबंधों में बाधक बनने पर चाकू से काटा था गला, एक गलती से खुला राज

रविवार की सुबह रवि तमंचा लेकर अपने ससुराल पहुंचा. रवि की पत्नी वर्षा से किसी बात को लेकर कहासुनी हुई. इसके बाद रवि ने वर्षा को गोली मार दी और खुद को भी घायल कर लिया. दोनों को लहूलुहान, गंभीर अवस्था में मेडिकल कॉलेज के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. जानकारी मिलने पर थाना मटसेना पुलिस और उच्च अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने मामले की छानबीन के साथ ही मौके से फॉरेंसिक साक्ष्य भी इकट्ठा किये हैं.

इस संबंध में एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा का कहना है, कि जानकारी मिलने पर थाना पुलिस मौके पर गई थी. दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. युवक आगरा जनपद के एत्मादुद्दौला थाना क्षेत्र का रहने वाला है. जिसका पत्नी से विवाद चल रहा था. ससुराल में आकर उसने घटना को अंजाम दिया है. घटना के सभी पहलुओं की गहराई से छानबीन की जा रही है.

यह भी पढ़े-कर्मचारी की मौत मामले में एरीज एग्रो कंपनी के मालिकों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज - Murder Case Filed Against PAC

ABOUT THE AUTHOR

...view details