दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

CPI (M) महासचिव सीताराम येचुरी की हालत गंभीर, AIIMS में वेंटीलेटर पर किया गया शिफ्ट, 19 अगस्त से हैं भर्ती - sitaram yechuri health update - SITARAM YECHURI HEALTH UPDATE

SITARAM YECHURI HEALTH UPDATE: सीपीआई एम महासचिव सीताराम येचुरी दिल्ली एम्स में भर्ती हैं. वहीं अब खबर आ रही है कि उनका हालत बिगड़ने पर उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

सीपीआईएम महासचिव सीताराम येचुरी
सीपीआईएम महासचिव सीताराम येचुरी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 6, 2024, 6:49 AM IST

नई दिल्ली: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के महासचिव सीताराम येचुरी की हालत बिगड़ने पर उन्हें वेंटीलेटर पर शिफ्ट किया गया है. उन्हें फेंफड़े संबंधी समस्या बताई जा रही है. 19 अगस्त को उन्हें निमोनिया के कारण तबीयत बिगड़ने पर दिल्ली एम्स में भर्ती किया गया था. शुरुआत में उन्हें एम्स के इमरजेंसी विभाग के रेड जोन में भर्ती किया गया था. फिर तबीयत में सुधार न होने पर उनको अस्पताल के आईसीयू में शिफ्ट किया गया. तभी से उनका इलाज लगातार दिल्ली एम्स में चल रहा है.

मिल चुका है सर्वश्रेष्ठ सांसद सम्मान: बता दें कि सीताराम येचुरी सीपीआईएम पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व राज्यसभा सांसद हैं. वह लंबे समय से पार्टी के महासचिव का पद संभाल रहे हैं, जो एक तरह से पार्टी के अनुसार पार्टी प्रमुख का पद होता है. सीताराम येचुरी 19 अप्रैल, 2015 को पार्टी के महासचिव चुने गए थे. तब से वह इस पद पर काम कर रहे हैं. उन्हें वर्ष 2016 में राज्यसभा का सर्वश्रेष्ठ सांसद सम्मान से सम्मानित किया गया था.

यह भी पढ़ें-CPM महासचिव सीताराम येचुरी का दिल्ली एम्स में इलाज जारी, सांस संबंधी समस्या को लेकर 19 अगस्त से हैं भर्ती

छात्र राजनीति से आए:उनका जन्म चेन्नई में 12 अगस्त 1952 को हुआ था. 1969 में तेलंगाना में हुए आंदोलन के बाद वे दिल्ली आ गए. यहां डीयू के सेंट स्टीफन कॉलेज से अर्थशास्त्र में बीए करने के बाद उन्होंने जेएनयू से अर्थशास्त्र में बीए किया और उसके बाद पीएचडी में दाखिला लिया था. यहीं पर 1974 में वे स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया में शामिल हुए और छात्र राजनीति की शुरुआत की. हालांकि, 1977 में इमरजेंसी के दौरान गिरफ्तार होने के बाद वह अपनी जेएनयू से पीएचडी पूरी नहीं कर सके. जेएनयू को वामपंथ का गढ़ बनाने में सीताराम येचुरी का महत्वपूर्ण योगदान माना जाता है.

यह भी पढ़ें-शोध से अधिक रोगी को समय देना पड़ता है, फिर भी दिल्ली एम्स नोबेल पुरस्कार जीतेगा: AIIMS डायरेक्टर

ABOUT THE AUTHOR

...view details