नई दिल्ली: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के महासचिव सीताराम येचुरी की हालत बिगड़ने पर उन्हें वेंटीलेटर पर शिफ्ट किया गया है. उन्हें फेंफड़े संबंधी समस्या बताई जा रही है. 19 अगस्त को उन्हें निमोनिया के कारण तबीयत बिगड़ने पर दिल्ली एम्स में भर्ती किया गया था. शुरुआत में उन्हें एम्स के इमरजेंसी विभाग के रेड जोन में भर्ती किया गया था. फिर तबीयत में सुधार न होने पर उनको अस्पताल के आईसीयू में शिफ्ट किया गया. तभी से उनका इलाज लगातार दिल्ली एम्स में चल रहा है.
मिल चुका है सर्वश्रेष्ठ सांसद सम्मान: बता दें कि सीताराम येचुरी सीपीआईएम पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व राज्यसभा सांसद हैं. वह लंबे समय से पार्टी के महासचिव का पद संभाल रहे हैं, जो एक तरह से पार्टी के अनुसार पार्टी प्रमुख का पद होता है. सीताराम येचुरी 19 अप्रैल, 2015 को पार्टी के महासचिव चुने गए थे. तब से वह इस पद पर काम कर रहे हैं. उन्हें वर्ष 2016 में राज्यसभा का सर्वश्रेष्ठ सांसद सम्मान से सम्मानित किया गया था.