लखनऊ :एक जमाने में वामपंथ का प्रमुख चेहरा रहे भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय सचिव कामरेड अतुल अंजान का निधन हो गया है. अतुल अंजान कैंसर से पीड़ित थे. पिछले कुछ दिनों से वह राजधानी लखनऊ के गोमती नगर के निजी अस्पताल में भर्ती थे. वहां उन्होंने आज सुबह अंतिम सांसें लीं. छात्र राजनीति से लेकर राष्ट्रीय राजनीति तक के उनके सफर में लखनऊ से उनका गहरा नाता रहा है.
कामरेड अतुल अंजान लखनऊ विश्वविद्यालय छात्रसंघ के 1977 में प्रेसिडेंट भी थे और उसके बाद सक्रिय राजनीति में आए. विश्वविद्यालय से अपनी राजनीति की शुरुआत करने वाले अतुल अंजान को वामपंथी राजनीति का बड़ा चेहरा माना जाता रहा है. कामरेड अतुल कुमार अंजान 20 साल की उम्र में ही नेशनल कॉलेज छात्र संघ के प्रेसिडेंट निर्वाचित हुए थे.