दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र के कसाराघाट में पंचवटी एक्सप्रेस का कपलिंग टूटा, सभी यात्री सुरक्षित - Coupling of Panchvati Express Broke - COUPLING OF PANCHVATI EXPRESS BROKE

महाराष्ट्र के नासिक में शनिवार को एक हादसा होने से बचा. यहां कसारा घाट पर पंचवटी एक्सप्रेस मनमाड़ से मुंबई की ओर जा रही है. यहां ट्रेन की दो बोगियों के बीच कपलिंग टूट गई. हालांकि इस हादसे में किसी के घायल होने की कोई जानकारी नहीं है.

train coupling broke
ट्रेन का कपलिंग टूटा (फोटो - ETV Bharat Maharashtra Desk)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 6, 2024, 4:18 PM IST

नासिक: महाराष्ट्र के कसारा में कपलिंग टूटने के बाद एक बोगी और एक इंजन ट्रेन से अलग होकर मुंबई की ओर चले गए. प्राप्त जानकारी के अनुसार पंचवटी एक्सप्रेस शनिवार सुबह मनमाड़ से मुंबई के लिए रवाना हुई थी. इसी दौरान जब वह कसारा घाट के पास पहुंची, तो उस ट्रेन का कपलिंग ब्रेक टूट गया.

इसके कारण इस ट्रेन का इंजन और एक बोगी मुंबई की ओर चले गए और बाकी की बोगियां वहीं रह गईं. जानकारी के अनुसार नासिक के कसारा रेलवे स्टेशन के पास मनमाड़ से मुंबई की ओर चल रही पंचवटी एक्सप्रेस की कपलिंग सुबह अचानक टूट गई, जिससे उसमें सवार यात्री काफी डर गए. सौभाग्य से, इस दुर्घटना में किसी के चोटिल होने की कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

आपको बता दें कि नासिक से मनमाड तक रोजाना हजारों लोग पंचवटी एक्सप्रेस से यात्रा करते हैं. रेलवे विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह करीब 8.45 बजे कसारा स्टेशन पर पंचवटी एक्सप्रेस के कोच नंबर तीन और चार के बीच लगी कपलिंग खुल गई. हालांकि ड्राइवर ने ट्रेन को कुछ ही दूरी पर रोक दिया.

रेलवे विभाग ने बताया कि यह ट्रेन मुंबई जा रही थी. यदि रेलवे प्रशासन समय-समय पर ट्रेनों का रखरखाव करे तो ऐसी घटनाओं से बचा जा सकता है. रेलवे यात्री संघ ने इस पर प्रतिक्रिया दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details