दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कांग्रेस कार्य समिति की बैठक, सोनिया गांधी समेत बड़े नेता पहुंचे - Congress Working Committee meet

Congress Working Committee meet: कांग्रेस पार्टी के लिए आज का दिन महत्वपूर्ण है. नई दिल्ली में पार्टी कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) और केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की आज बैठकें हैं. इसमें लोकसभा चुनाव घोषणापत्र और उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दिया जाएगा.

congress-working-committee-to-meet-today-to-approve-manifesto-for-lok-sabha-polls
कांग्रेस कार्य समिति की आज बैठक, घोषणापत्र पर लगेगी मुहर

By ANI

Published : Mar 19, 2024, 8:32 AM IST

Updated : Mar 19, 2024, 10:22 AM IST

नई दिल्ली: कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी सांसद राहुल गांधी कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में भाग लेने के लिए दिल्ली स्थित एआईसीसी मुख्यालय पहुंचे. कांग्रेस नेता सचिन पायलट भी बैठक में भाग लेने के लिए एआईसीसी मुख्यालय पहुंचे. कांग्रेस महासचिव संचार प्रभारी जयराम रमेश भी पहुंच गए हैं.

कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक मंगलवार को हो रही है. इसमें लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी के घोषणापत्र पर अंतिम रूप दिया जाएगा. कार्य समिति की बैठक के बाद पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की भी बैठक होगी जिसमें जिसमें 19 अप्रैल से शुरू होने वाले सात चरण के लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी के शेष उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दिया जाएगा.

पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने रविवार को कहा था कि पार्टी की शीर्ष नीति निर्धारण इकाई कार्य समिति की बैठक में मसौदा घोषणापत्र को अपनी मंजूरी देगी जिसमें न्याय के लिए पांच ‘गारंटी’ दी गई हैं. उन्होंने कहा था कि पार्टी पांच न्याय - ‘भागीदारी न्याय’, ‘किसान न्याय’, ‘नारी न्याय’, ‘श्रमिक न्याय’ और ‘युवा न्याय’- के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी. इनमें 25 गारंटी होंगी जिनकी घोषणा कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पहले ही कर चुके हैं. कांग्रेस ने अब तक दो अलग-अलग सूचियों में कुल 82 उम्मीदवारों की घोषणा की है.

घोषणापत्र तैयार करने लिए पार्टी नेताओं द्वारा सार्वजनिक परामर्श के अलावा, ई-मेल और एक वेबसाइट के माध्यम से सुझाव लिए गए हैं. पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ने एससी, एसटी और ओबीसी के लिए आरक्षण पर 50 प्रतिशत की सीमा बढ़ाने और व्यापक सामाजिक, आर्थिक और जाति जनगणना के लिए एक संवैधानिक संशोधन पारित करने का वादा किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2024 : बड़े राज्यों में गठबंधन, अच्छे उम्मीदवार, ठोस प्रचार है कांग्रेस की रणनीति
Last Updated : Mar 19, 2024, 10:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details