नई दिल्ली :कांग्रेस ने लोक सभा चुनाव के लिए 16 उम्मीदवारों की शनिवार को एक और सूची जारी की. सूची के मुताबिक विक्रमादित्य सिंह हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार कंगना रनौत के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे जबकि मनीष तिवारी चंडीगढ़ से पार्टी के उम्मीदवार होंगे. हालांकि हिमाचल प्रदेश में विक्रमादित्य सिंह के नाम की चर्चा पहले से थी और इस बारे में उनकी मां और पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने इसकी घोषणा भी कर दी थी. वहीं राज्य की शिमला सीट से विनोद सुल्लानपुरी को टिकट दिया गया है.
सूची में गुजरात के लिए चार, हिमाचल प्रदेश के लिए दो, चंडीगढ़ के लिए एक और ओडिशा के लिए 9 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. कांग्रेस ने ओडिशा के लिए 9 उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. इसमें बालासोर सीट से श्रीकांत कुमार झा को मैदान में उतारा गया है. वहीं क्योंझर एसटी सीट से मोहन हेम्बराम, भदरक सीट से अनंत प्रसाद सेठी, जजपुर एससी सीट से आंचल दास प्रत्याशी होंगे.