नई दिल्ली:कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर वायनाड भूस्खलन को सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना (MPLADS) के दिशा-निर्देशों के तहत गंभीर प्रकृति की आपदा घोषित करने की मांग की, ताकि प्रभावित क्षेत्रों में सांसदों से तत्काल सहायता मिल सके. बता दें, 30 जुलाई की सुबह वायनाड के मुंडक्कई और चूरलमाला में दो बड़े भूस्खलन हुए, जिससे भारी तबाही हुई. इस हादसे के मद्देनजर बचाव अभियान लगातार चालाए जा रहे हैं. वहीं, इस प्राकृतिक आपदा को लेकर राजनीति भी गर्म है और क्षेत्र के लिए वित्तीय सहायता जुटाई जा रही है.
शशि थरूर ने एक्स पर लेटर किया शेयर
इस आपदा को देखते हुए सोशल मीडिया एक्स की एक पोस्ट में थरूर ने एक पत्र शेयर करते हुए लिखा 'बुधवार 31 जुलाई को अमित शाह जी को मेरा पत्र, जिसमें वायनाड भूस्खलन को एमपीएलएडी दिशानिर्देशों के तहत गंभीर प्रकृति की आपदा घोषित करने की मांग की गई है, ताकि प्रभावित क्षेत्रों में सांसदों से तत्काल सहायता मिल सके @Rao_InderjitS.'
अमित शाह को लिखे लेटर में क्या कहा?
थरूर ने बुधवार को एक पत्र में लिखा कि 30 जुलाई की रात को केरल के वायनाड जिले में विनाशकारी भूस्खलन की एक श्रृंखला ने सौ से अधिक लोगों की जान ले ली. कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि अनगिनत लोग मलबे के नीचे फंसे हुए है जिन्हें फिलहाल लापता माना जा रहा है. अकल्पनीय अनुपात की इस आपदा ने मौत और विनाश की एक दर्दनाक कहानी छोड़ दी है. सशस्त्र बलों, तटरक्षक बल, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल और अन्य एजेंसियों से जुड़े बचाव अभियान प्रकृति की अनिश्चितताओं के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखे हुए हैं. भूस्खलन ने अनगिनत लोगों के जीवन पर कहर बरपाया है, और ऐसे में वायनाड के लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करना बहुत महत्वपूर्ण है. आपदा इतनी बड़ी है कि समाज के सभी वर्गों से समन्वित और उदार प्रतिक्रिया की आवश्यकता है.