शिमला:हिमाचल प्रदेश में सियासी उठापटक के बीच भले ही सुक्खू सरकार सब कुछ ठीक होने और सरकार के 5 साल पूरे करने का दावा कर रही हो, लेकिन हालात अभी भी पूरी तरह से सही नहीं दिख रहे हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और मंडी सांसद प्रतिभा सिंह ने जो बयान दिए हैं, वो कहीं न कहीं सुक्खू सरकार और कांग्रेस की परेशानी बढ़ाने वाले हैं. उन्होंने वर्तमान में आए राजनीतिक संकट और कांग्रेस विधायकों की बर्खास्तगी को लेकर आगामी लोकसभा चुनावों पर पड़ने वाले असर को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है.
विक्रमादित्य सिंह के इस्तीफे के सवाल पर प्रतिभा सिंह ने कहा, "विक्रमादित्य सिंह अभी भी हिमाचल प्रदेश के मंत्री पद से इस्तीफे के अपने फैसले पर कायम हैं, बिल्कुल कायम हैं"
वहीं, 6 कांग्रेस विधायकों को अयोग्य घोषित किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा, "निश्चित तौर पर कांग्रेस विधायकों को अयोग्य घोषित करने का आगामी लोकसभा चुनावों पर जरुर असर पड़ेगा. इसका असर क्यों नहीं पड़ेगा, जब एक साल से अधिक समय हो गया है और आपने कोई संज्ञान नहीं लिया है."
हिमाचल में हुए सियासी खींचतान पर प्रतिभा सिंह ने कहा, ''हमने जो भी कदम उठाया, हिमाचल प्रदेश के लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए उठाया. लोग हमसे जुड़े हुए हैं. वीरभद्र की विरासत सिंह हमारे साथ हैं. वह राज्य के लिए जो चाहते थे, हम उनकी भावनाओं का अनुसरण करते हुए आगे बढ़ रहे हैं. हमें जो भी लगता था कि वह सही नहीं है, हमने पार्टी आलाकमान को बार-बार अवगत कराया. हमने ये बातें उनके सामने कही हैं. हम इंतजार कर रहे हैं कि वे क्या निर्णय लेते हैं.''
ये भी पढ़ें:ये हैं हिमाचल कांग्रेस के वो 6 विधायक, जिन्हें स्पीकर ने किया अयोग्य घोषित