दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कांग्रेस का बड़ा हमला: SEBI Chief माधबी पुरी बुच एकसाथ तीन जगह से ले रही थीं सैलरी - Sebi Chief Madhabi Puri Buch - SEBI CHIEF MADHABI PURI BUCH

SEBI CHIEF MADHABI PURI BUCH: कांग्रेस ने कहा कि सेबी की भूमिका शेयर बाजार को विनियमित करना है, जहां हम सभी अपना पैसा निवेश करते हैं. इसकी बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है.

SEBI CHIEF MADHABI PURI BUCH
कांग्रेस का हमला: SEBI Chief माधबी पुरी बुच एकसाथ तीन जगह से ले रही थीं सैलरी (ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 2, 2024, 12:32 PM IST

Updated : Sep 2, 2024, 12:43 PM IST

नई दिल्ली:कांग्रेस पार्टी ने सेबी चीफ माधबी पुरी बुच को लेकर जोरदार हमला बोला है. पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा कते हुए कहा कि माधबी पुरी बुच एकसाथ तीन जगह से सैलरी ले रही थीं. उन्होंने कहा कि सेबी की भूमिका शेयर बाजार को विनियमित करना है, जहां हम सभी अपना पैसा निवेश करते हैं. इसकी बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है. सेबी के अध्यक्ष की नियुक्ति कौन करता है? यह कैबिनेट, प्रधानमंत्री और गृह मंत्री अमित शाह की नियुक्ति समिति है. सेबी के अध्यक्ष की नियुक्ति के लिए इस समिति में दो सदस्य जिम्मेदार हैं.

पवन खेड़ा ने आगे कहा कि सेबी अध्यक्ष माधबी पुरी बुच 2017, 2024 के बीच आईसीआईसीआई बैंक से 16 करोड़ 80 लाख रुपये की नियमित आय ले रही थीं. उन्होंने कहा कि अगर आप पूर्णकालिक सदस्य हैं तो आप ICICI बैेक से सैलरी क्यों ले रही थीं.

कांग्रेस प्रवक्ता ने प्रधानमंत्री मोदी से पूछे सवाल

  • पवन खेड़ा ने कहा कि जब सेबी अध्यक्ष का चुनाव होता है, तब उसका क्या आधार होता है.
  • सरकार पर हमला बोलते हुए पूछा कि क्या ACC के सामने ये तथ्य सामने आए थे. अगर नहीं, तो सरकार कैसे चला रहे हैं.
  • क्या पीएम मोदी को इस बात की जानकारी थी कि सेबी अध्यक्ष लाभ के पद पर हैं और वह निजी बैंक से सैलरी ले रही हैंं.
  • सेबी अध्यक्ष को कौन बचा रहा है.

पढ़ें:सेबी की चीफ माधवी बुच ने बताया- धवल बुच ने अडाणी से जुड़े फंड में क्यों किया निवेश - Hindenburg vs SEBI

Last Updated : Sep 2, 2024, 12:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details