पटना : भले ही महागठबंधन में पूर्णिया लोकसभा सीट कांग्रेस के खाते में न गई हो लेकिन पप्पू यादव ने पूर्णिया सीट पर अपना दावा नहीं छोड़ा है. बता दें कि मधेपुरा और सुपौल सीट भी आरजेडी ने अपने पास रखी है. कांग्रेस के पाले में 9 सीटें आईं हैं जिसपर पप्पू यादव को कांग्रेस उम्मीदवार बना सकती है. लेकिन जिस तरह से पप्पू यादव पोस्ट कर रहे हैं उससे लगता है कि वो पूर्णिया से कम में मानने वाले नहीं हैं.
''हमारा संकल्प राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने का है. वो अंतिम सांस तक रहेगा. पूर्णिया में कांग्रेस का झंडा फहरेगा. पूर्णिया में कांग्रेस स्थापित होगी. मेरे हाथ में पब्लिक कांग्रेस का झंडा देखना चाहती है. मेरे सीने में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी हैं. पूर्णिया पप्पू यादव की जिंदगी है. हमें पूर्णिया से कोई अलग नहीं कर सकता और न ही छीन सकता है''-पप्पू यादव, कांग्रेस नेता
पप्पू यादव ने ट्वीट किया है कि ''सीमांचल कोसी जीतकर, देश में कांग्रेस सरकार बनाएंगे, पूर्णिया में कांग्रेस का झंडा लहराएंगे, राहुल गांधी जी को प्रधानमंत्री बनाएंगे''. अब सवाल उठता है कि क्या पप्पू यादव अपने अलायंस के उम्मीदवार का सहयोग करेंगे या खुद फाइट करेंगे? तो वो कहते आए हैं कि वो 'पूर्णिया को मरते दम तक नहीं छोड़ेंगे.'
पप्पू यादव को झटका : पप्पू यादव की उम्मीदों को सीट शेयरिंग से काफी झटका लगा है. पूर्णिया से उम्मीदवारी का मरते दम तक दावा ठोंकने वाले पप्पू यादव की ये सीट आरजेडी के खाते में गई है. मधेपुरा सीट भी कांग्रेस को नहीं मिली है. जबकि पप्पू यादव ने 'प्रणाम पूर्णिया' नाम से कैंपेन चलाया हुआ था. इस सीट पर आरजेडी ने जेडीयू से आईं पूर्व मंत्री बीमा भारती को लोकसभा का टिकट थमा दिया था.