झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / bharat

कांग्रेस ने 70 सालों में किया क्या? इसका जवाब जानना है तो आइए बोकारो और धनबाद, जानिए जयराम रमेश ने क्यों कहा ऐसा - Congress work in 70 Years

What Congress did in 70 years. कांग्रेस ने 70 सालों में क्या किया? इस सवाल का जवाब बोकारो में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने दिया है. उन्होंने कहा कि अगर इसका जवाब देखना है तो लोगों को बोकारो और धनबाद आना चाहिए.

Rahul Gandhi Nyay Yatra
Rahul Gandhi Nyay Yatra

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 4, 2024, 5:19 PM IST

कांग्रेस नेताओं का बयान

बोकारो: राहुल गांधी की न्याय यात्रा के दौरान कांग्रेस पार्टी की ओर से उस सवाल का जवाब दिया गया है जिसके बारे में बीजेपी लगातार सवाल पूछती है. यह सवाल है कि पिछले 70 सालों में क्या हुआ? राहुल गांधी की न्याय यात्रा फिलहाल झारखंड के बोकारो में पहुंची है. इस दौरान कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने पत्रकारों से बात की. उन्होंने कहा कि लोग कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस नेतृत्व से पूछते हैं कि 70 साल में क्या हुआ? आपको इस सवाल का जवाब आपको बोकारो, धनबाद, सिंदरी में देखने को मिल जाएगा.

जयराम रमेश ने कहा कि बोकारो, भिलाई, राउरकेला, भाखड़ा नांगल दुर्गापुर, सिंदरी धनबाद ये सभी पब्लिक सेक्टर के प्रतीक हैं. उन्होंने कहा कि बोकारो में स्टील प्लांट की परिकल्पना पंडित जवाहरलाल नेहरू ने की थी, जिसकी आधारशिला भी पंडित नेहरू ने ही रखी थी और इसी शहर में 50 साल पहले इंदिरा गांधी ने बोकारो स्टील प्लांट का पहला ब्लास्ट फर्नेस शुरू किया था. हम बहुत खुश हैं कि आज हमलोग बोकारो आए हैं, यह हमारे लिए ऐतिहासिक जगह है. यह हमारे देश के सामाजिक और आर्थिक इतिहास में एक विशेष स्थान रखता है.

'अन्याय की आंधी रोकना यात्रा का उद्देश्य':कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने कहा कि न्याय यात्रा का एकमात्र उद्देश्य देश में इस वक्त चल रहे अन्याय के तूफान को संबोधित करना है. अन्याय की आंधी को रोकने के लिए राहुल गांधी न्याय के पक्ष में खड़े हैं और न्याय मांग रहे हैं. इसमें पांच प्रकार के न्याय की बात कही गयी है. हमारी पार्टी और राहुल गांधी का मानना है कि जब तक भारत में पांच तरह का न्याय बहाल नहीं होगा. जब तक युवा न्याय, सहभागी न्याय, महिला न्याय, विकास न्याय और श्रमिक न्याय नहीं होगा, तब तक इस देश के 140 करोड़ लोगों को ताकत नहीं मिलेगी और उन्हें न्याय नहीं मिलेगा. भारत जोड़ो नया यात्रा एक वैचारिक यात्रा है.

कन्हैया ने कहा कि इस देश में दो तरह के लोग हैं. एक जो देश को बेच रहे हैं. दूसरे वे जो देश को बचाने की कोशिश कर रहे हैं. कांग्रेस जनता के लिए पब्लिक सेक्टर को बचाना चाहती है जबकि मोदी जी अपने दोस्त के लिए पब्लिक सेक्टर को फ्रेंड सेक्टर में बदल रहे हैं.

'संविधान की रक्षा हमारी जिम्मेदारी':वहीं झारखंड की मौजूदा राजनितिक स्थिति पर प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि जब बहुमत को लेकर संदेह जताया जा रहा था तो मैंने 5 दिन पहले ही कहा था कि हम सरकार बनाएंगे. राजेश ठाकुर ने कहा कि राज्यपाल सरकार बनाने के लिए नहीं बुला रहे थे, तब उन्हें पता चला कि राहुल जी झारखंड आ रहे हैं. राहुल गांधी के झारखंड आगमन की खबर सुनकर घबराहट में तुरंत शपथ ग्रहण समारोह संपन्न कराया गया. उन्होंने कहा कि संविधान जीवित है और संविधान की रक्षा करना हमारी जिम्मेदारी है.

यह भी पढ़ें:...तो झारखंड में बनेगी कांग्रेस की सरकार, 2024 चुनाव के लिए बना है INDIA गठबंधन

यह भी पढ़ें:कन्हैया ने पूछा- क्या मोदी भगवान हो गए?, राहुल गांधी द्वारा पूजा के दौरान लगे मोदी नारे को कांग्रेस ने बताया गोड्डा सांसद की साजिश

यह भी पढ़ें:धनबाद में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा, कहा- नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलती है कांग्रेस पार्टी

ABOUT THE AUTHOR

...view details