उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

योगी से मिले कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम, बोले- BJP में शामिल होना गुनाह नहीं

लखनऊ में आचार्य प्रमोद कृष्णम ने योगी आदित्यनाथ से मिलने पहुंचे. इस मुलाकात के बाद कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा में शामिल होना कोई गुनाह नहीं है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 6, 2024, 4:44 PM IST

लखनऊ में आचार्य प्रमोद कृष्णम ने योगी आदित्यनाथ से मिलने पहुंचे.

लखनऊ : कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि मैं यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कल्कि पीठ के स्थापना समारोह में आमंत्रित करने आया था. बीजेपी में शामिल हो जाना कोई गुनाह नहीं है. मगर अभी भाजपा में नहीं हूं. उन्होंने यह भी जोड़ा कि राजनीति संभावनाओं का खेल है. फिलहाल में भाजपा में नहीं हैं, न ही उनको भारतीय जनता पार्टी से ऐसा कोई ऑफर मिला है.

आचार्य प्रमोद कृष्णम कल्कि धाम के पीठाधीश्वर हैं और इस धाम का स्थापना दिवस 20 फरवरी को मनाया जाएगा. जिसमें देश के प्रधानमंत्री से लेकर आला हस्तियों के शामिल होने की संभावना है. इसी संदर्भ में आचार्य प्रमोद कृष्णम मंगलवार दोपहर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके आवास पर मिले. अपनी मुलाकात के बाद मीडिया से रूबरू हुए. यहां आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि इस मुलाकात को राजनीतिक नहीं मानना चाहिए. मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कल्कि धाम के स्थापना दिवस के अवसर पर निमंत्रित करने के लिए आया था. कहा कि जहां तक भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की बात है, मैं अभी कांग्रेस में हूं और भाजपा में शामिल होना कोई गुनाह नहीं है. भविष्य में क्या होगा कोई नहीं जानता.

कांग्रेस नेता ने कहा कि वे तत्कालीन गृहमंत्री राजनाथ सिंह के खिलाफ लखनऊ से जब चुनाव लड़े थे तो नहीं पता था कि यहां की जनता इतना प्यार देगी. राजनीति संभावना का खेल है. कभी भी, कुछ भी हो सकता है मगर फिलहाल मैं भारतीय जनता पार्टी ने शामिल नहीं हो रहा हूं. भविष्य की बात भविष्य के गर्त में है. गौरतलब है कि इन दिनों आचार्य प्रमोद कृष्णम की भाजपा से लगातार नजदीकी बढ़ रही है. कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेताओं ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आने से इनकार कर दिया था, मगर आचार्य प्रमोद कृष्णम पूरी आस्था के साथ इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे. इसके अलावा राम मंदिर निर्माण के पक्ष में उनके बयानों में भी भारतीय जनता पार्टी के प्रति प्रेम स्पष्ट नजर आ रहा है.

यह भी पढ़ें : कल्कि धाम के शिलान्यास के लिए आचार्य प्रमोद कृष्णम ने पीएम मोदी को दिया निमंत्रण

यह भी पढ़ें : कांग्रेस महासचिव सचिन चौधरी बोले- यूपी में कांग्रेस करेगी सीटों का बंटवारा, पार्टी में आचार्य प्रमोद कृष्णम का कोई पद नहीं

ABOUT THE AUTHOR

...view details