छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

''कांग्रेस ने गौठान के नाम पर किया घोटाला, गोवंश अभ्यारण्य से होगा गायों का कायाकल्प'':विजय शर्मा - Corruption in Gauthan scheme - CORRUPTION IN GAUTHAN SCHEME

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ में गोवंश अभ्यारण्य बनाए जाने का बड़ा ऐलान किया. गोवंश अभ्यारण्य बनाए जाने की जैसे ही सीएम ने घोषणा की इस पर कांग्रेस की ओर से सियासत तेज हो गई. कांग्रेस ने कहा कि एक दिन तो गौठान की ओर लौटना ही था.

Congress did scam in name of Gauthan
कांग्रेस ने गौठान के नाम पर किया घोटाला (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 26, 2024, 5:53 PM IST

रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने ऐलान किया है कि शहरों में आवारा घूमने वाले गायों के संरक्षण के लिए गोवंश अभ्यारण्य की शुरुआत की जाएगी. सीएम ने इसकी तैयारियों के लिए बाकायदा अफसरों को जरुरी दिशा निर्देश भी जारी कर दिए हैं. सीएम के ऐलान के बाद खुद डिप्टी सीएम विजय शर्मा सीएम को इसके लिए बधाई देने पहुंचे. विजय शर्मा ने सीएम को धन्यवाद देते हुए कहा कि ये गायों के संरक्षण और संवर्धन की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम है. बीजेपी सरकार के इस ऐलान पर कांग्रेस नेता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा है कि हमारी योजना गांव गरीब और किसानों के लिए थी. एक दिन तो गौठान में लौटना ही था.

गोवंश अभ्यारण्य बनाए जाने की घोषणा: सीएम ने जैसे ही गोवंश अभ्यारण्य बनाए जाने की घोषणा की डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने इसे सरकार का क्रांतिकारी कदम बताते हुए सीएम की तारीफ की. विजय शर्मा ने कहा कि गोवंश अभ्यारण्य बनने से गायों को सुरक्षित ठिकाना मिलेगा. गायों को मेडिकल सुविधा भी वहां पर मुहैया कराई जाएगी. कांग्रेस के तंज पर विजय शर्मा ने कहा कि विपक्ष मुद्दाविहीन है. पिछली सरकार में जो गौठान योजना बनाई गई थी वो सिर्फ और सिर्फ भ्रष्टाचार का अड्डा बनकर रह गई थी.

''अभी तो सिर्फ तीन से चार महीने का वक्त सरकार का बीता है. जनता के हित में तेज गति से काम हो रहा है. विकास का काम हो रहा है इससे भी कांग्रेस को दिक्कत है. पूर्व में जब भूपेश बघेल की सरकार थी उसने इस योजना में भारी भ्रष्टाचार किया'' - विजय शर्मा, डिप्टी सीएम

''प्रदेश में जब कांग्रेस की सरकार थी तब हमने गांव के विकास और किसानों का आय बढ़ाने के लिए हमने गौठान योजना शुरु की थी. आखिरकार बीजेपी सरकार को गोवंश की याद आई है. लौटकर इनको गौठान तक आना ही पड़ा''. -सुशील आनंद शुक्ला, प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस मीडिया विभाग


गौठान योजना बनाम गोवंश अभ्यारण्य पर सियासत तेज: कांग्रेस ने बीजेपी की योजना को जहां अपनी योजना का एक तरह से कापी बताया वहीं बीजेपी पर तंज भी कसा है. कांग्रेस पर जवाबी हमला बोलते हुए विजय शर्मा ने साफ कर दिया है कि गौठानों की व्यवस्था ठीक नहीं थी. गाय आकर सड़कों पर बैठ जाती थी जिससे हादसों की संभावना बनी रहती है. सड़क हादसों को कम करने और गायों को सुरक्षित महौल देने के लिए ये योजना बेहतर साबित होगी.

छत्तीसगढ़ में बनेगा गोवंश अभ्यारण्य, आवारा गायों की सुरक्षा का सरकार करेगी इंतजाम - Cow sanctuary in Chhattisgarh
Rajasthan : सिरोही में बनेगी विश्व की सबसे बड़ी नंदीशाला, आज से निराश्रित गोवंश और नंदी का प्रवेश शुरू
छत्तीसगढ़ में मोबाइल वेटनरी वैन सुविधा जल्द, 163 ब्लॉक में दौड़ेगी गाड़ियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details