रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने ऐलान किया है कि शहरों में आवारा घूमने वाले गायों के संरक्षण के लिए गोवंश अभ्यारण्य की शुरुआत की जाएगी. सीएम ने इसकी तैयारियों के लिए बाकायदा अफसरों को जरुरी दिशा निर्देश भी जारी कर दिए हैं. सीएम के ऐलान के बाद खुद डिप्टी सीएम विजय शर्मा सीएम को इसके लिए बधाई देने पहुंचे. विजय शर्मा ने सीएम को धन्यवाद देते हुए कहा कि ये गायों के संरक्षण और संवर्धन की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम है. बीजेपी सरकार के इस ऐलान पर कांग्रेस नेता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा है कि हमारी योजना गांव गरीब और किसानों के लिए थी. एक दिन तो गौठान में लौटना ही था.
गोवंश अभ्यारण्य बनाए जाने की घोषणा: सीएम ने जैसे ही गोवंश अभ्यारण्य बनाए जाने की घोषणा की डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने इसे सरकार का क्रांतिकारी कदम बताते हुए सीएम की तारीफ की. विजय शर्मा ने कहा कि गोवंश अभ्यारण्य बनने से गायों को सुरक्षित ठिकाना मिलेगा. गायों को मेडिकल सुविधा भी वहां पर मुहैया कराई जाएगी. कांग्रेस के तंज पर विजय शर्मा ने कहा कि विपक्ष मुद्दाविहीन है. पिछली सरकार में जो गौठान योजना बनाई गई थी वो सिर्फ और सिर्फ भ्रष्टाचार का अड्डा बनकर रह गई थी.