दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली फतह के लिए कांग्रेस की 'न्याय यात्रा', इन चार इलाकों में रहेगा पड़ाव, जानिए पूरी डिटेल्स - CONGRESS DELHI NYAY YATRA

-करोलबाग विधानसभा में 12 नवंबर तक कांग्रेस की 'दिल्ली न्याय यात्रा' का पहला पड़ाव -दिलशाद गार्डन, राजोकरी और राजा गार्डन में होंगे अगले तीन पड़ाव

अंबेडकर भवन में न्याय यात्रा का पड़ाव 12 नवंबर तक रहेगा
अंबेडकर भवन में न्याय यात्रा का पड़ाव 12 नवंबर तक रहेगा (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 8, 2024, 9:59 PM IST

Updated : Nov 9, 2024, 6:29 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस द्वारा शुरू की गई दिल्ली न्याय यात्रा के पहले दिन का ठहराव आज करोल बाग विधानसभा के अंबेडकर भवन में रहेगा. यहां पर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव के साथ एआईसीसी के कुछ पदाधिकारी, दिल्ली प्रदेश के पदाधिकारी और न्याय यात्रा में शामिल हुए कुछ कार्यकर्ता रात्रि विश्राम करेंगे. अगले दिन फिर यहीं से न्याय यात्रा शुरू होगी.

अंबेडकर भवन में 215 लोगों के रुकने की व्यवस्था की गई है. यहां न्याय यात्रा के रुकने की व्यवस्था में लगे रोहिणी यूथ कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रमोद निर्वाल ने बताया कि यहां आंबेडकर भवन में 40 से ज्यादा तंबू लगाए गए हैं, जिनमें से एक तंबू में चार लोगों के रुकने की व्यवस्था है. इसके अलावा, कुछ कमरे भी यहां बुक कराए गए हैं, जिनमें एक कमरे में छह लोगों के रोकने की व्यवस्था की गई है.

राजधानी के चार इलाकों में रहेगा कांग्रेस की दिल्ली न्याय यात्रा का पड़ाव, पांच से सात दिन एक स्थान पर होगा रात्रि विश्राम (etv bharat)

राजघाट से पदयात्रा का हुआ आगाज़: शुक्रवार को पहले दिन दोपहर में राजघाट पर महात्मा गांधी की समाधि से न्याय यात्रा को दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और एआईसीसी के कोषाध्यक्ष अजय माकन ने हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया. उसके बाद न्याय यात्रा चांदनी चौक, हौज कांजी, चावड़ी बाजार, पुरानी दिल्ली के विभिन्न इलाकों से होते हुए पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर समाप्त हुई. इसके बाद नया यात्रा में शामिल सभी नेता और कार्यकर्ता बस द्वारा करोल बाग स्थित अंबेडकर भवन पहुंचे, जहां पर सभी के रात्रि विश्राम की व्यवस्था की गई है.

अंबेडकर भवन में न्याय यात्रा का पड़ाव 12 नवंबर तक रहेगा (etv bharat)

चार चरणों में जनता से संवाद करेंगे कांग्रेसी नेता:अंबेडकर भवन में न्याय यात्रा का पड़ाव 12 नवंबर तक रहेगा. इसके बाद अगला पड़ाव पूर्वी दिल्ली की सीमापुरी विधानसभा के दिलशाद गार्डन में होगा, वहां पर न्याय यात्रा में शामिल नेता और कार्यकर्ता 15 नवंबर तक रात्रि विश्राम करेंगे. इसके बाद यात्रा का अगला पड़ाव गुरुग्राम के बॉर्डर रजोकरी में होगा. राजोकरी बिजवासन विधानसभा क्षेत्र में आता है. वहां भी 5 से 7 दिन तक न्याय यात्रा के यात्री रात्रि विश्राम करेंगे. इसके बाद अंतिम पड़ाव पश्चिमी दिल्ली के राजा गार्डन में होगा. इस तरह से प्रदेश कांग्रेस ने पूरी दिल्ली में चार स्थान पर यात्रा के पड़ाव की व्यवस्था की है. चार दिसंबर तक चलने वाली यात्रा सभी 70 विधानसभा क्षेत्र और ढाई सौ वार्डों से गुजरेगी. यात्रा का समापन तिमारपुर विधानसभा क्षेत्र में होगा.

ये भी पढ़ें:

Last Updated : Nov 9, 2024, 6:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details