नई दिल्ली/ चंडीगढ़ :कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक देश की राजधानी दिल्ली में हुई. बैठक में लोकसभा उम्मीदवारों के नामों पर कांग्रेस ने मंथन किया. AICC मुख्यालय में हुई बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल समेत तमाम बड़े नेता मौजूद थे. बताया जा रहा है कि बैठक में लोकसभा उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा हुई है और पार्टी जल्द ही हरियाणा के लिए लोकसभा उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर सकती है.
AICC मुख्यालय में कांग्रेस की बैठक
नई दिल्ली में एआईसीसी मुख्यालय पर कांग्रेस की बैठक कई घंटों तक चली. लोकसभा के रण के लिए उम्मीदवारों के नामों पर मंथन किया गया. ऐसे में बड़ा सवाल है कि क्या पार्टी हरियाणा के लोकसभा उम्मीदवारों के नामों का कब ऐलान करने वाली है, क्योंकि अभी तक कांग्रेस ने हरियाणा की एक भी सीट के लिए किसी उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया है, जबकि बीजेपी ने हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों का ऐलान पहले ही कर दिया है. ऐसे में सभी जानना चाहते हैं कि आखिर कांग्रेस किन चेहरों को हरियाणा में उम्मीदवारों के तौर पर पेश करेगी.
जल्द आ सकती है हरियाणा की लिस्ट