हरियाणा: हरियाणा की सबसे हॉट सीटों में शामिल गुड़गांव लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी राज बब्बर ने भी अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. शुक्रवार को गुरुग्राम जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंच राज बब्बर के साथ पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा और हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान मौजूद रहे. नामांकन करने के बाद राज बब्बर ने एक बड़ी जनसभा को भी संबोधित किया और बीजेपी पर जमकर निशाना साधते हुए अपनी जीत का दावा किया.
गुरुग्राम में आयोजित जनसभा में कांग्रेस प्रत्याशी राज बब्बर ने बीजेपी के उम्मीदवार राव इंद्रजीत पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आज गुरुग्राम मिलेनियम सिटी बन चुका है लेकिन यहां समस्याओं का अंबार है. राव इंद्रजीत सिंह पिछले 20 साल से यहां के सांसद हैं लेकिन काम के नाम पर कुछ नहीं किया. मेट्रो का एक भी पिलर पिछले 10 सालों में नहीं लग पाया है. बाहरी उम्मीदवार के बयान पर पटवार करते हुए राज बब्बर ने कहा कि बाहरी तो राव इंद्रजीत सिंह हैं, जो गुरुग्राम में सिर्फ 5 साल बाद ही दिखाई देते हैं.