हरियाणा

haryana

ETV Bharat / bharat

राज बब्बर ने गुड़गांव लोकसभा सीट से किया नामांकन, बोले- ना मैं बाहरी हूं, ना भारी हूं, बाहरी वो जो घर से नहीं निकलते - Raj Babbar filed Nomination - RAJ BABBAR FILED NOMINATION

Raj Babbar Filed Nomination: गुड़गांव लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी राज बब्बर ने शुक्रवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने अपने बाहरी होने के सवाल का भी जवाब दिया.

Raj Babbar Filed Nomination
नामांकन पत्र सौंपते हुए राज बब्बर (Photo- Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 3, 2024, 7:23 PM IST

Updated : May 3, 2024, 7:51 PM IST

नामांकन के बाद बात करते हुए राज बब्बर (वीडियो- ईटीवी भारत)

हरियाणा: हरियाणा की सबसे हॉट सीटों में शामिल गुड़गांव लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी राज बब्बर ने भी अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. शुक्रवार को गुरुग्राम जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंच राज बब्बर के साथ पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा और हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान मौजूद रहे. नामांकन करने के बाद राज बब्बर ने एक बड़ी जनसभा को भी संबोधित किया और बीजेपी पर जमकर निशाना साधते हुए अपनी जीत का दावा किया.

गुरुग्राम में आयोजित जनसभा में कांग्रेस प्रत्याशी राज बब्बर ने बीजेपी के उम्मीदवार राव इंद्रजीत पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आज गुरुग्राम मिलेनियम सिटी बन चुका है लेकिन यहां समस्याओं का अंबार है. राव इंद्रजीत सिंह पिछले 20 साल से यहां के सांसद हैं लेकिन काम के नाम पर कुछ नहीं किया. मेट्रो का एक भी पिलर पिछले 10 सालों में नहीं लग पाया है. बाहरी उम्मीदवार के बयान पर पटवार करते हुए राज बब्बर ने कहा कि बाहरी तो राव इंद्रजीत सिंह हैं, जो गुरुग्राम में सिर्फ 5 साल बाद ही दिखाई देते हैं.

हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज बीजेपी ED और सीबीआई के जरिए विपक्षी नेताओं को जेल में डालने का काम कर रही है. बीजेपी संविधान बदलना चाहती है तो वहीं कांग्रेस पार्टी न्याय की बात कर रही है. इस दौरान हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने जहां अपने कार्यकाल के 10 सालों का विकास लोगों को बताया. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हरियाणा की 10 सीटे कांग्रेस जीतने जा रही है. कांग्रेस की लहर हरियाणा में देखने को मिल रही है.

हरियाणा में 6 मई को नामांकन का आखिरी दिन है. प्रदेश में 25 मई को मतदान होगा. हरियाणा में कुल 10 लोकसभा सीटें हैं. 2019 में बीजेपी ने सभी 10 सीटों पर जीत का परचम लहराया था. इस बार कांग्रेस हरियाणा में इंडिया गठबंधन के तहत कुल 9 सीटों पर लड़ रही है. कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट पर आम आदमी पार्टी के सुशील गुप्ता चुनाव लड़ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में लोकसभा के 'रण' के लिए नामांकन शुरू, गुरुग्राम से बीजेपी प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह ने भरा पर्चा
ये भी पढ़ें- शाहरुख खान के पिता हरियाणा की गुड़गांव सीट से लड़ चुके हैं लोकसभा चुनाव, कांग्रेसी दिग्गज से मिली थी बुरी हार
ये भी पढ़ें- JJP उम्मीदवार राहुल फाजिलपुरिया ने गुड़गांव सीट से किया नामांकन, दिग्विजय चौटाला बोले- राजशाही खत्म करेंगे
Last Updated : May 3, 2024, 7:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details