कांग्रेस के इस उम्मीदवार के पास है 593 करोड़ की संपत्ति, बीते पांच सालों में हुआ 75 प्रतिशत का इजाफा - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024
Lok Sabha Election 2024, लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कर्नाटक में उम्मीदवार अपनी संपत्ति का ब्योरा हलफनामे के जरिए दाखिल कर रहे हैं. इसी के चलते बेंगलोर ग्रामीण के कांग्रेस प्रत्याशी और सांसद डीके सुरेश ने अपनी संपत्ति का ब्योरा दिया है. उन्होंने बताया है कि उनके पास कुल 593 करोड़ रुपये की संपत्ति है.
बेंगलुरु: कर्नाटक में बेंगलोर ग्रामीण से कांग्रेस के सांसद डीके सुरेश के पास 593 करोड़ रुपये की संपत्ति है और इसमें पिछले पांच साल में 75 प्रतिशत वृद्धि हुई है. उपमुख्यमंत्री व कांग्रेस की कर्नाटक इकाई के प्रमुख डीके शिवकुमार के छोटे भाई सुरेश ने 2019 के आम चुनाव से पहले 339 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की थी.
बेंगलोर ग्रामीण से इस बार भी चुनाव लड़ रहे सुरेश ने बृहस्पतिवार को नामांकन पत्रों के साथ एक हलफनामा दाखिल किया है, जिसके अनुसार उनके बैंक खातों में 16.61 करोड़ रुपये जमा हैं.
सुरेश (57) के पास 21 स्थानों पर 32.76 करोड़ रुपये की कृषि भूमि, 27 स्थानों पर 210.47 करोड़ रुपये की गैर-कृषि भूमि, 211.91 करोड़ रुपये की नौ वाणिज्यिक इमारतें और 27.13 करोड़ रुपये की तीन आवासीय इमारतें हैं. हलफनामे के अनुसार उन पर 150.06 करोड़ रुपये की देनदारियां और 57.27 करोड़ की विवादाधीन देनदारियां हैं.
भाजपा-जद(एस) गठबंधन ने प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. सी एन मंजूनाथ को सुरेश के सामने मैदान में उतारा है, जो पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के दामाद और पूर्व मुख्यमंत्री व जद (एस) की राज्य इकाई के अध्यक्ष एचडी कुमारस्वामी के बहनोई हैं.
भाजपा के चुनाव चिह्न पर चुनाव लड़ रहे मंजूनाथ ने इस साल जनवरी में सेवानिवृत्त होने से पहले 17 साल तक राज्य के स्वामित्व वाले 'जयदेव इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोवास्कुलर साइंसेज एंड रिसर्च' का नेतृत्व किया था.