नई दिल्ली:शराब नीति घोटाला मामले में अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद शुक्रवार को आम आदमी पार्टी देशव्यापी प्रदर्शन कर रही है. आम आदमी पार्टी के दफ्तर पर AAP नेता और कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी और पीएम मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं. दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी को पुलिस हिरासत में ले लिया गया है. आतिशी अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद से लगातार पार्टी दफ्तर पर ED की कार्रवाई का विरोध कर रहीं थी.
पार्टी के कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शनःआम आदमी पार्टी के नेता और गठबंधन की ओर से पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट पर प्रत्याशी कुलदीप कुमार ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि जगह-जगह पुलिस की तरफ से बैरिकेटिंग कर दी गई है जिससे लोग पहुंच ना सके और मेट्रो स्टेशन के गेट भी बंद कर दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि इस देश में अब करोड़ों केजरीवाल बनकर खड़े हो चुके हैं जो मोदी से सवाल पूछेंगे कि देश में ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग क्यों किया जा रहा है. चुनाव आयोग निष्पक्ष चुनाव नहीं करवा पा रहा है. विपक्ष को जेल में डालने का काम किया जा रहा है.
'लोकतंत्र की हत्या' वाली पोशाक में प्रदर्शनकारीःदिल्ली के शाहदरा से प्रदर्शन में पहुंचे लाडी शर्मा सफेद पोशाक पहनकर आम आदमी पार्टी कार्यालय पर पहुंचे हैं. उनकी सफेद पोशाक पर लोकतंत्र की हत्या लिखा है और खून के चीते और सीने पर घोपा गया चाकू प्रदर्शित किया है.
ITI चौराहे पर AAP समर्थकों को हिरासत में लिया गयाःदिल्ली में ITI चौराहे पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. चौराहे पर प्रदर्शन कर रहे लोगों को पुलिस बसों में भरकर यहां से ले गई. भारी तादाद में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थक सड़क पर लेटकर प्रदर्शन करते नजर आए. इन लोगों ने भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
AAP ने अपने मुखिया अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ सड़क से लेकर अदालत तक लड़ाई लड़ने की तैयारी कर ली है. दिल्ली में आज आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने एक साथ मिलकर बीजेपी मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन करने का भी ऐलान किया है. वहीं केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली से लेकर केरल तक जनता का विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है.
इसके अलावा अरविंद केजरीवाल की रिहाई के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने का भी फैसला किया गया है. वहीं इस पूरे मामले में कांग्रेस का भी समर्थन आम आदमी पार्टी को मिला है. अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली के नेतृत्व में कई नेता मौके पर पहुंचे थे.