हरियाणा

haryana

ETV Bharat / bharat

हरियाणा विधानसभा चुनाव में BJP को मिलकर हरायेगी कांग्रेस-AAP-सपा की तिकड़ी! राहुल गांधी ने बनया ये फार्मूला - Congress and AAP Alliance - CONGRESS AND AAP ALLIANCE

Congress and AAP Alliance: हरियाणा विधानसभा चुनाव में नया गठबंधन बनता दिख रहा है. कांग्रेस अपने INDIA सहयोगियों के साथ मिलकर चुनाव लड़ने को तैयार हो गई है. अगर सीटों को लेकर सहमति बन पाई तो हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस, आप और समाजवादी पार्टी मिलकर बीजेपी को हराने के लिए मैदान में उतरेंगी.

Congress and AAP Alliance
हरियाणा में कांग्रेस-आप गठबंधन (Photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 3, 2024, 9:20 PM IST

दिल्ली/चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस गठबंधन के लिए तैयार दिख रही है. माना जा रहा है कि लोकसभा की तर्ज पर इंडिया गठबंधन हरियाणा विधानसभा चुनाव भी एक साथ मिलकर लड़ेगा ताकि वोटों का बंटवारा ना हो और बीजेपी को आसानी से हराया जा सके. अभी तक की चर्चा के मुताबिक हरियाणा में कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और समाजवादी पार्टी का गठबंधन हो सकता है. फिलहाल सीटों को लेकर पेंच फंसा है. खास बात ये है कि गठबंधन का ये फार्मूला राहुल गांधी की सलाह पर बनाने की कवायद शुरू हुई है.

कांग्रेस ने बनाई समिति

कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक आम आदमी पार्टी और समाजवादी पार्टी से हरियाणा में गठबंधन संबंधी बातचीत के लिए कांग्रेस ने तीन सदस्यों की समिति बनाई है. स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन अजय माकन, हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी दीपक बाबरिया और भूपिंदर सिंह हुड्डा इस समिति के सदस्य होंगे और संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल इसको सुपरवाइज करेंगे.

AAP-सपा से सीट समझौते को तैयार कांग्रेस

सूत्रों के मुताबिक शुरुआती तौर पर कांग्रेस AAP को 3 से 5 और सपा को 1 सीट देने को कांग्रेस तैयार दिख रही थी. लेकिन आप 20 और समाजवादी पार्टी 10 सीटों की मांग कर रहे थे. कांग्रेस और आप/सपा के बीच औपचारिक बातचीत भी शुरू हो चुकी है. बताया जा रहा है कि राहुल गांधी के निर्देश के बाद ही गठबंधन की ये रूपरेखा शुरू हुई है. केसी वेणुगोपाल और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे इस पर नजर रखेंगे.

केसी वेणुगोपाल से बात करेंगे राघव चड्ढा

हलांकि बाद में खबर आई कि कांग्रेस आम आदमी पार्टी को 7 सीटें देने को तैयार हो गई है. हलांकि आम आदमी पार्टी 10 सीटों की मांग कर रही है. इसके पीछे आप का तर्क है कि कांग्रेस के साथ उसने 2024 का लोकसभा चुनाव एक सीट पर लड़ा था. और एक लोकसभा सीट में कुल 9 विधानसभा सीटें आती हैं. कांग्रेस के केसी वेणुगोपाल और AAP के राघव चड्ढा के बीच 3 सितंबर की रात या फिर 4 सितंबर की सुबह बातचीत हो सकती है. अगली बैठक में सीटों को लेकर बातचीत आगे बढ़ेगी.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में आप पार्टी से गठबंधन के लिए कांग्रेस ने बनाई कमेटी, सीटों के बंटवारे पर फंसा पेंच!

ये भी पढ़ें- कांग्रेस और आप गठबंधन पर बोले बावरिया- वोटों का बंटवारा नहीं होने दिया जाएगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details