दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कांग्रेस ने सरकार की 'विफलताओं' को बताने के लिए जारी किया 'ब्लैक पेपर' - कांग्रेस ब्लैक पेपर जारी

Congress black paper on Modi govts failures: कांग्रेस की ओर से आज केंद्र में बीजेपी की सरकार पर बड़ा हमला किया गया. पार्टी की ओर से भाजपा के खिलाफ 'ब्लैक पेपर' जारी किया गया.

Cong releases black paper on Modi govts failures
कांग्रेस ने सरकार की 'विफलताओं' को बताने के लिए जारी किया 'ब्लैक पेपर'

By PTI

Published : Feb 8, 2024, 12:09 PM IST

नई दिल्ली: कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ बृहस्पतिवार को 'ब्लैक पेपर' जारी किया जिसमें महंगाई, बेरोजगारी, सामाजिक न्याय, किसान और कई अन्य विषयों पर सरकार की "विफलताओं' का उल्लेख किया गया है. पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने यह 'ब्लैक पेपर' जारी किया. पार्टी ने इसे '10 साल, अन्याय काल' नाम दिया है.

उन्होंने सरकार और प्रधानमंत्री मोदी पर उनकी विफलतायें छिपाने का आरोप लगाया और कहा कि ऐसे में इस सरकार के खिलाफ 'ब्लैक पेपर' लाने का फैसला किया गया. कांग्रेस ने यह 'ब्लैक पेपर' ऐसे समय जारी किया है जब सरकार संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) के 10 साल के कार्यकाल पर एक 'श्वेत पत्र' जारी करने की घोषणा की है.

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, 'ब्लैक पेपर में बेरोजगारी, मूल्य वृद्धि, किसानों की परेशानी, जाति जनगणना करने में विफलता और महिलाओं के साथ अन्याय जैसे मुद्दों पर प्रकाश डाला गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए, खड़गे ने कहा कि वह जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी के बारे में बात करते हैं.

महंगाई बढ़ गई है. उन्हें जवाब देना चाहिए कि उन्होंने क्या किया है. 2 करोड़ नौकरियां प्रदान करना और किसानों को एमएसपी सुनिश्चित करना मोदी की गारंटी थी और अब प्रधान मंत्री को कहना चाहिए कि वह ऐसा नहीं कर सके लेकिन इसके बजाय वह लेकर आए हैं नई गारंटी. खड़गे ने कहा कि कांग्रेस ने भारत की आजादी सुनिश्चित की और 2024 में वह देश को भाजपा के 'अन्याय के अंधेरे' से बाहर निकालेगी.'

ये भी पढ़ें-लोकसभा चुनाव 2024: सीट शेयरिंग से पहले कांग्रेस ने दिल्ली चुनाव समिति का किया गठन, समिति में 52 सदस्य

ABOUT THE AUTHOR

...view details