गोरखपुरःजिले में सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक इंटरव्यू में कहा कि कांग्रेस नेता सोनिया गांधी को सफेद झूठ नहीं बोलना चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने ओबीसी के आरक्षण में सेंध लगाकर मुस्लिमों को देने का प्रयास किया था लेकिन बीजेपी ने उनका मंसूबा सफल नहीं होने दिया. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस के मेनफेस्टो को देश के पीछे ले जाने वाला बताया.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उल्टा चोर कोतवाल को डांटे. यह हर व्यक्ति जानता है कि बांटों और राज करो. ये कांग्रेस को विरासत में मिला है. अंग्रेजों ने देश का बंटवारा पहले किया. देश में भाषा, जाति के आधार पर अलगाववाद कराया. यूपी चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने 2004 से 2014 के बीच क्या किया था. क्या यह सच नहीं है कि ओबीसी के आरक्षण में सेंध लगाने के लिए जस्टिस रंगनाथ मिश्रा की कमेटी गठित की गई थी. ओबीसी के आरक्षण से छह फीसदी मुसलमानों को देने की बात कही थी. भाजपा ने इसका विरोध किया था. इनके मंसूबे पूरे नहीं हुए.
सीएम ने कहा कि एससी और एसटी के अधिकारों में घुसपैठ करने की कोशिश कांग्रेस ने की थी. आज जब 2024 का जब लोकसभा चुनाव चल रहा है तब कांग्रेस का मेनफेस्टों क्या कहता है. यह भारत को पीछे ले जाने वाला है. यह भारत के अधिकारों में सेंध लगाने वाला है. कम से कम श्रीमति सोनिया गांधी को सच बोलने की आदत डालनी चाहिए. पूरा देश मोदी जी के नेतृत्व में कार्य कर रहा है. कांग्रेस को सफेद झूठ नहीं बोलना चाहिए.
इसके साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस का नेतृत्व फेल हो चुका है. कांग्रेस के नेता खुद के नेतृत्व पर विश्वास न होने के कारण भाग रहे हैं. कहीं उनके प्रदेश अध्यक्ष इस्तीफा दे रहे हैं. कहीं उनके प्रत्याशी भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं. वह अपनी खींझ मिटाने के लिए वह मनगढ़ंत आरोप लगाकर बांटने का प्रयास कर रहे हैं. ये देश की जनता इंडी गठबंधन की वास्तविकता जानती है. उनके मंसूबे कभी सफल नहीं होंगे.
ये भी पढे़ंःमायावती ने आकाश आनंद को BSP नेशनल कोओर्डिनेटर पद से भी हटाया, उत्तराधिकारी बनाने का फैसला भी वापस